{"_id":"6961e81539fb4d63f60cb590","slug":"meerut-murder-and-kidnapping-son-asked-if-my-sister-doesnt-come-back-will-officers-take-off-their-uniforms-2026-01-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: 'मेरी बहन आएगी या नहीं... वापस न आई तो क्या अफसर वर्दी उतार देंगे'; कपसाड़ कांड में भाई ने पूछे ये सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'मेरी बहन आएगी या नहीं... वापस न आई तो क्या अफसर वर्दी उतार देंगे'; कपसाड़ कांड में भाई ने पूछे ये सवाल
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:04 PM IST
सार
मेरठ के सरधना के कपसाड़ गांव में धरने के दौरान मृतक महिला का बड़ा बेटा सपा विधायक से लिपटकर फूट-फूटकर रोया। इस दौरान उसने पूछा कि विधायक जी, बस इतना बता दो मेरी बहन अब वापस आएगी या नहीं।
विज्ञापन
Meerut Murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
मेरठ के सरधना के कपसाड़ गांव में सपा विधायक अतुल प्रधान, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सूद गांव पहुंचे। सपा विधायक ने अपनी ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी और अखिलेश यादव की ओर से तीन लाख रुपये देने की बात कही।
Trending Videos
गांव कपसाड़ में मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद करते हुए सरधना विधायक अतुल प्रधान
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
प्रशासन की सहायता से कराया गया समझौता
मामला हाथ से निकलता देखकर पूर्व विधायक संगीत सोम पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और प्रशासन की सहायता से समझौते की पटकथा लिखी गई। पुलिस प्रशासन ने 48 घंटे में युवती की बरामदगी, परिवार के एक सदस्य को चीनी मिल में नौकरी, शस्त्र लाइसेंस देने व दस लाख रुपये का मुआवजा देने, पुलिस सुरक्षा देने का आश्वासन दिया।
मामला हाथ से निकलता देखकर पूर्व विधायक संगीत सोम पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और प्रशासन की सहायता से समझौते की पटकथा लिखी गई। पुलिस प्रशासन ने 48 घंटे में युवती की बरामदगी, परिवार के एक सदस्य को चीनी मिल में नौकरी, शस्त्र लाइसेंस देने व दस लाख रुपये का मुआवजा देने, पुलिस सुरक्षा देने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती का फाइल फोटो व विलाप करते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
पीड़ित परिवार मृतका का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गया। इससे फिलहाल भाजपा नेताओं ने राहत की सांस ली है लेकिन सपा व आसपा नेता इस मामले को लेकर लगातार भाजपा सरकार पर हमला कर रहे हैं।
गांव कपसाड़ में सभी संपर्क मार्गों पर आरएएफ तैनात कर सील किया गया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
भाजपा के सामने खड़ी थी चुनौती
कपसाड़ में शुक्रवार को दिनभर घटनाक्रम बदलता रहा। विधायक अतुल प्रधान को गांव में जाने से रोका गया तो पीड़ित पक्ष खुद ही विधायक के पास पहुंच गया। यह देखकर भाजपा नेताओं को मामला अपने हाथ से जाता दिखाई दिया। भाजपा नेताओं के सामने ठाकुर समाज को नाराज नहीं करने और दलितों को भी मनाने की चुनौती खड़ी हो गई। इसके बाद भाजपा नेता गांव में पहुंचने शुरू हुए ताकि मामले को संभाला जा सकें।
कपसाड़ में शुक्रवार को दिनभर घटनाक्रम बदलता रहा। विधायक अतुल प्रधान को गांव में जाने से रोका गया तो पीड़ित पक्ष खुद ही विधायक के पास पहुंच गया। यह देखकर भाजपा नेताओं को मामला अपने हाथ से जाता दिखाई दिया। भाजपा नेताओं के सामने ठाकुर समाज को नाराज नहीं करने और दलितों को भी मनाने की चुनौती खड़ी हो गई। इसके बाद भाजपा नेता गांव में पहुंचने शुरू हुए ताकि मामले को संभाला जा सकें।
विज्ञापन
गांव कपसाड़ में मृतक पक्ष से मिलने जाते समय पुलिस द्वारा रोके जाने पर धरने पर बैठे MLA अतुल प्रधान
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ के सरधना के कपसाड़ गांव से अपहृत युवती का दूसरे दिन शुक्रवार को सपा, बसपा, भीम आर्मी, असपा नेता-कार्यकर्ता और स्थानीय लोग हंगामा करते रहे। पुलिस ने गांव और आसपास का इलाका भी छावनी में तब्दील कर दिया। वहीं सपा विधायक अतुल प्रधान को गांव के बाहर रोकने को लेकर हंगामा हुआ। पीड़ित परिवार ने विधायक को गांव के अंदर प्रवेश कराया।