सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   girl kidnapped from kapsaad meerut recovered from roorkee with accused

कपसाड़ कांड: अपहृत दलित युवती रूबी रुड़की से बरामद, आरोपी पारस सोम को भी किया गया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: विकास कुमार Updated Sat, 10 Jan 2026 09:38 PM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस ने अपहरण के आरोपी पारस सोम को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अपहृत लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया, जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है। 
 

girl kidnapped from kapsaad meerut recovered from roorkee with accused
पारस सोम और रूबी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के मेरठ स्थित कपसाड़ कांड में तीन दिनों से जारी तनाव के बीच शनिवार देर शाम पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ और सहारनपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अपहृत युवती रूबी को रुड़की से सुरक्षित ढूढ़ लिया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम दोनों को लेकर मेरठ रवाना हो गई है। अब पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के लिए उनसे गहन पूछताछ कर रही है।

Trending Videos

सड़क पर उतरीं राजनीतिक पार्टियां
इस प्रकरण को लेकर शनिवार को दिनभर घमासान हुआ। राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर उतर आईं। विपक्षी नेताओं ने कपसाड़ कूच की कोशिश की लेकिन पुलिस ने किसी को भी गांव में प्रवेश नहीं करने दिया। इससे नाराज होकर सपा सांसद रामजी लाल, आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद और विधायक अतुल प्रधान कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच खूब धक्कामुक्की और खींचतान हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस सील की सभी सीमाएं
सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में पारस सोम ने अपने साथियों के साथ गुरुवार को सुनीता की हत्या कर उसकी बेटी रूबी का अपहरण कर लिया था। तीन दिन से इस मामले में विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने में लगे रहे। शनिवार सुबह पुलिस ने सभी सीमाओं को सील कर दिया। काशी टोल प्लाजा पर सुबह सपा सांसद रामजी लाल सुमन और विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान दोनों नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्कामुक्की और तीखी नोकझोंक हुई जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गए। 

चंद्रशेखर बाइक से पहुंचे काशी टोल
शाम को आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद गाजियाबाद से निकलकर बाइक पर बैठकर किसी तरह काशी टोल पर पहुंचे तो वहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया। उनके साथ भी धक्कामुक्की और गहमागहमी हुई। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन किया। वहीं विधायक अतुल प्रधान की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान को भी सिवाया टोल प्लाजा पर रोक लिया गया। उनकी भी पुलिस से कहासुनी हुई। 

भाजपा नेता ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
इनके अलावा पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम और राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, सांसद तनुज पूनिया को काशी टोल पर रोक दिया गया। इन्होंने तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। दूसरी ओर पूर्व विधायक संगीत सोम और भाजपा नेता सुनील भराला ने गांव में सुनीता के परिजनों से मिलकर उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed