{"_id":"696331ca29193964c80ecb55","slug":"kapsad-murder-and-kidnapping-ruby-s-brother-narsi-said-sister-don-t-worry-mother-is-dead-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कपसाड़ हत्या और अपहरण: रूबी का भाई नरसी बोला- बहन घबरइयो ना, मां तो मर गई..., थम नहीं रहीं पिता की सिसकियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कपसाड़ हत्या और अपहरण: रूबी का भाई नरसी बोला- बहन घबरइयो ना, मां तो मर गई..., थम नहीं रहीं पिता की सिसकियां
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:45 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: सरधना स्थित कपसाड़ में पारस सोम और उसके साथियों ने रूबी का अपहरण कर लिया, जबकि उसकी मां सुनीता की हत्या कर दी। शनिवार देर रात पुलिस ने पारस को गिरफ्तार करते हुए रूबी को बरामद कर लिया। रूबी के भाई नरसी ने परिवार की जान को खतरा बताया।
रूबी का भाई नरसी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरधना के कपसाड़ गांव से अपहृत रूबी को पुलिस ने बरामद कर लिया। रूबी के भाई नरसी ने रोते हुए कहा कि बहन घबराना मत, मां तो चली गई, तेरे लाखों भाई साथ हैं। वहीं पिता सतेंद्र को मलाल है कि रूबी आखिरी बार अपनी मां का चेहरा तक नहीं देख सकी।
Trending Videos
यूपी के मेरठ स्थित सरधना नगर के गांव कपसाड़ से अपहृत रूबी को पुलिस ने शनिवार देर रात हरिद्वार से बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी पारस सोम को भी गिरफ्तार कर लिया। रूबी को परिवार को ना सौंपते हुए पहले नारी निकेतन में रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बहन की बरामदगी के बाद भाई नरसी का बयान सामने आया। नरसी ने कहा कि उनकी बहन के ऊपर कोई भी ज़ोर दबाव ना दे। उनकी बहन और परिवार को जान का खतरा है। साथ ही कैमरे पर अपनी बहन के लिए बोला कि "बहन तू किसी से डरियो मत, तेरे भाई साथ खड़े हैं, मां तो मर गई"।
नहीं थम रहीं पिता सतेंद्र की सिसकियां
गांव की गली में अपनी बेटी की राह देख रहे पिता सतेंद्र की सिसकियां सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। सतेंद्र बस यही दोहरा रहे थे कि मेरी बेटी अपनी मां को आखिरी बार देख तक नहीं सकी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे प्रशासन से केवल एक ही सवाल पूछ रहे हैं हमारी रूबी कब वापस आएगी।
ये भी देखें...
कपसाड़ कांड: सुनीता के बेटे नरसी से बोले संगीत सोम- समता मूलक दल वालों को यहां से हटाओ, नहीं तो मैं जा रहा हूं
गांव की गली में अपनी बेटी की राह देख रहे पिता सतेंद्र की सिसकियां सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। सतेंद्र बस यही दोहरा रहे थे कि मेरी बेटी अपनी मां को आखिरी बार देख तक नहीं सकी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे प्रशासन से केवल एक ही सवाल पूछ रहे हैं हमारी रूबी कब वापस आएगी।
ये भी देखें...
कपसाड़ कांड: सुनीता के बेटे नरसी से बोले संगीत सोम- समता मूलक दल वालों को यहां से हटाओ, नहीं तो मैं जा रहा हूं