{"_id":"696376575aacbe5217069825","slug":"kapsad-murder-and-kidnapping-paras-som-and-ruby-appeared-in-cjm-court-statements-of-both-made-amid-tight-sec-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कपसाड़ हत्या और अपहरण: एसीजेएम की कोर्ट में हुए रूबी के बयान, पुलिस ने चुपचाप पेश किया, किसी को नहीं लगी भनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कपसाड़ हत्या और अपहरण: एसीजेएम की कोर्ट में हुए रूबी के बयान, पुलिस ने चुपचाप पेश किया, किसी को नहीं लगी भनक
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 11 Jan 2026 04:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: कपसाड़ कांड में मृतका सुनीता की बेटी रूबी को पुलिस ने चुपचाप एसीजेएम द्वितीय की कोर्ट में पेश किया। कचहरी में मौजूद मीडिया और राजनीतिक दलों के लोगों को भनक तक नहीं लगी।
रूबी और आरोपी पारस सोम
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुई दलित महिला सुनीता की हत्या और उनकी बेटी रूबी के अपहरण के मामले में रविवार शाम कोर्ट में पेशी हुई। रूबी को पुलिस ने चुपचाप एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। करीब 50 मिनट तक रूबी के बयान दर्ज किए गए, जो कि सीलबंद लिफाफे में केस के विवेचक को सौंपे जाएंगे। वहीं सीजेएम की कोर्ट में आरोपी पारस सोम की पेशी होनी बाकी है।
Trending Videos
यूपी के मेरठ जिले के सरधना के कपसाड़ गांव में पारस सोम ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनीता की हत्या कर दी थी और उनकी बेटी रूबी का अपहरण कर लिया था। तीन दिनों से जारी तनाव के बीच शनिवार देर शाम पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ और सहारनपुर पुलिस के संयुक्त अभियान में अपहृत युवती रूबी को हरिद्वार से सुरक्षित बरामद कर लिया था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि रिमांड पर लेकर पारस सोम से पूछताछ की जाएगी।
मेडिकल चेकअप भी कराया
रूबी का रविवार को जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। वहीं पारस का मेडिकल टेस्ट होना बाकी है। बताया जा रहा है कि इस केस में रूबी का गवाही अहम होगी, क्योंकि उसके सामने ही मां की हत्या होने का आरोप पारस सोम पर लगाया गया था।
चुपचाप हो गई पेशी, किसी को पता नहीं चला
पहले कहा जा रहा था कि दोनों की पेशी सीजेएम कोर्ट में होगी। इसकी सूचना फैलते ही मीडिया का जमावड़ा सीजेएम कोर्ट के बाहर लगा रहा। मगर पुलिस ने चुपचाप रूबी को एसीजेएम द्वितीय की कोई में पेश कर दिया। गवाही के बाद पुलिस रूबी को अपने साथ ले गई। रूबी के बयान सीलबंद हो गए हैं, जो कि केस के विवेचक को ही सौंपे जाएंगे।