School Closed: यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे कक्षा एक से नौ तक के स्कूल, 10वीं-11वीं और 12वीं का समय बदला
School Closed in UP: जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देश पर ठंड, कोहरे और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यह निर्णय लिया गया है।
विस्तार
कड़ाके की सर्दी के कारण मेरठ जिला प्रशासन ने सोमवार को भी सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा नौ तक का अवकाश घोषित किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देश पर ठंड, कोहरे और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार यह निर्णय लिया गया है। कक्षा 10 से 12 तक की कक्षाओं के संचालन का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक रहेगा।
गलन बढ़ने और शीतलहर जैसे हालात बनने के आसार
प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव की आहट है। सोमवार से प्रदेश में विक्षोभ का असर खत्म होगा। पहाड़ों से आने वाली सर्द पछुआ के असर से पारा गिरेगा और पश्चिमी यूपी में गलन बढ़ने और शीतलहर जैसे हालात बनने के आसार हैं। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिलने से राहत रही। बीते दो दिनों में दिन में धूप के असर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है। प्रदेश भर में कोहरे के घनत्व में भी कमी देखने को मिली।
15 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के छह जिलों गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व संभल में शीतलहर की संभावनी जताई है। साथ ही अगले तीन दिनों में दिन व रात के पारे में 3 से 5 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं। तराई के 15 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 23 अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है।
पश्चिमी यूपी में शीतलहर जैसे हालात
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार से यूपी में विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद हवा का रूख फिर से उत्तरी पछुआ हो जाएगी। पश्चिमी यूपी में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। हालांकि दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन शाम से लेकर रात तक कड़ाके की ठंड रह सकती है। तराई में सुबह कोहरे का असर दिखेगा।