दिन रविवार... छुट्टी का दिन, लेकिन मेरठ कचहरी में आज सन्नाटा नहीं बल्कि बूटों की भारी धमक है। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पूरा परिसर छावनी में तब्दील नजर आया। वजह, अपहरण और हत्या का आरोपी पारस सोम की पेशी।
कपसाड़ कांड: मीडिया देख बोला पारस, 'मैंने हत्या नहीं की...मुझे बचा लो', 500 CCTV; चार राज्यों में घूमी पुलिस
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को 85 घंटे का अल्टीमेटम दिया था लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 60 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
'मैंने हत्या नहीं की... मुझे बचा लीजिए'
मौके पर सीओ सरधना आशुतोष कुमार और सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी खुद कमान संभाले हुए हैं। कई थानों की फोर्स ने कचहरी को चारों तरफ से घेर रखा है। रविवार को इतनी पुलिस देखकर वहां से गुजर रहे इक्का-दुक्का लोग भी हैरान हैं कि आखिर माजरा क्या है। तभी पुलिस की बोलेरो रुकती है। अंदर से निकलता है आरोपी पारस सोम। उसका हुलिया देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह वही आरोपी है। उसने चेहरे से सिर तक मफलर लपेटा हुआ और ठंड से बचने के लिए शरीर पर एक चादर ओढ़ रखी थी। कचहरी परिसर में सन्नाटा था लेकिन जैसे ही पारस पुलिसकर्मियों के घेरे में आगे बढ़ा उसकी जुबान खुली। मीडिया के कैमरों और पुलिस की मौजूदगी में वह सिर्फ इतना ही कहा- मैंने हत्या नहीं की... मुझे बचा लीजिए।
पहले पारस रहा था खामोश
हालांकि इससे पहले मीडिया ने उससे कई सवाल किए जिन पर वह खामोश रहा लेकिन अंत में उसने खुद को बेगुनाह बताते हुए बचाव की गुहार लगाई। वहां मौजूद बचाव पक्ष के वकील भी उसकी अदालती पैरवी के लिए मुस्तैद दिखे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने पुष्टि की है कि पारस सोम को जेल में दाखिल कर लिया गया है और उसे सुरक्षा के लिहाज से मुलाएजा बैरक में रखा गया है।
शनिवार की रात से जेल तक का सफर
शनिवार रात : पारस को पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में रखा गया था।
रविवार सुबह : उसका मेडिकल परीक्षण हुआ जिसके बाद सीधे कोर्ट लाया गया।
शाम 5:15 बजे : पेशी पूरी होने के बाद उसे चौधरी चरण सिंह जिला कारागार ले जाया गया।
500 सीसीटीवी, 4 राज्यों की खाक छानने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा पारस
थाना सरधना क्षेत्र के कपसाड गांव में सुनीता की हत्या और रूबी के अपहरण की गुत्थी को सुलझाने के लिए मेरठ पुलिस ने जमीन-आसमान एक कर दिया। मुख्य आरोपी पारस सोम की तलाश में पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सर्विलांस की मदद से उसे गिरफ्तार कर अपहृत रूबी को उत्तराखंड के रुड़की से सकुशल तलाश कर लिया।