सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Mississippi shooting lone gunman killed many updates

US: अमेरिका के मिसिसिपी में कई जगहों पर गोलीबारी, एक ही संदिग्ध के हमले में छह की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 10 Jan 2026 11:07 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें छह लोगों की जान चली गई है। यह घटना मिसिसिपी के क्ले काउंटी इलाके में हुई, जहां एक ही हमलावर ने अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी कर छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया। 

US Mississippi shooting lone gunman killed many updates
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के मिसिसिपी में शुक्रवार रात को हुई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गोलीबारी तीन अलग-अलग जगहों पर हुई और एक ही हमलावर ने इन हमलों को अंजाम दिया। क्ले काउंटी शेरिफ ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि 'दुर्भाग्य से आज की रात हमारे समुदाय को इस त्रासदी से जूझना पड़ा।'
Trending Videos


संदिग्ध हमलावर पुलिस हिरासत में
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना वेस्ट पॉइंट इलाके में हुई, जो अलबामा बॉर्डर पर स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी में छह लोगों की मौत हुई है और इनमें से कुछ संदिग्ध हमलावर के परिचित हैं। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। हमले के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। आरोपी की पहचान डेरिक एम मूरे (24 वर्षीय) के तौर पर हुई है। मृतकों में एक सात साल का बच्चा भी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश संबंध सुधारने की कोशिश: भारतीय राजदूत ने BNP अध्यक्ष से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बीते बुधवार को भी अमेरिका में हुई थी गोलीबारी की घटना
अमेरिका में अक्सर गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लोग इसके लिए वहां की बंदूक संस्कृति को जिम्मेदार ठहराते हैं। इससे पहले बीते बुधवार भी अमेरिका के यूटा की साल्ट लेक सिटी में एक चर्च के बाहर हुई गोलीबारी में  दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए थे। गोलीबारी की यह घटना द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स (जिसे आमतौर पर मॉर्मन चर्च के नाम से जाना जाता है) के एक सभा भवन के पार्किंग स्थल में हुई थी। 

अमेरिका में बंदूक संस्कृति के चलते अक्सर होती हैं गोलीबारी की घटनाएं
साथ ही बीते दिसंबर में रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी में भी गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें दो लोग मारे गए थे और आठ अन्य घायल हुए थे। अमेरिका में हथियार का लाइसेंस लेना बेहद आसान है, जिसके चलते अमेरिका के लोगों के पास करोड़ों बंदूके हैं। यही वजह है कि विभिन्न कारणों से वहां अक्सर गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। समय समय पर अमेरिका में इस बंदूक संस्कृति के खिलाफ आवाजें उठती हैं, लेकिन हथियार निर्माता कंपनियों की मजूबत लॉबी के चलते अभी तक अमेरिका की सरकार इस समस्या से पार नहीं पा सकी है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed