{"_id":"69628120de7ba179180c3da4","slug":"pm-modi-gujarat-visit-somnath-swabhiman-parv-vibrant-gujarat-regional-conf-and-other-event-photos-hindi-update-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PM Modi In Gujarat Photos: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में पीएम मोदी, आज वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में करेंगे शिरकत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi In Gujarat Photos: सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में पीएम मोदी, आज वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में करेंगे शिरकत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:33 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने शनिवार को गिर सोमनाथ जिले में महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद पूजा-अर्चना भी की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मंदिर न्यास की बैठक की अध्यक्षता भी की। रविवार को पीएम मोदी राजकोट में दो दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस पैकेज में देखिए प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से जुड़ी खास तस्वीरें
सोमनाथ दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होने गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महादेव का जलाभिषेक किया। इसके बाद पीएम मोदी भव्य ड्रोन शो के भी साक्षी बने। उन्होंने हाथों में त्रिशूल धारण कर हर-हर महादेव का जयघोष भी किया। पीएम मोदी रविवार को राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित विशेष मंत्र जाप में भी भाग लिया। बता दें कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में कई धार्मिक, सांस्कृतिक और अध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Trending Videos
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, पहले हमले की एक हजारवीं वर्षगांठ
सोमनाथ दौरे पर पीएम मोदी
- फोटो : पीटीआई
गुजरात पहुंचने पर स्वागत से अभिभूत पीएम मोदी ने अपने मनोभाव सोशल मीडिया पर भी साझा किए। उन्होंने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'सोमनाथ में आकर धन्य महसूस कर रहा हूं, जो हमारी सभ्यतागत साहस का गौरवशाली प्रतीक है।' प्रधानमंत्री ने हार्दिक स्वागत के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा, यात्रा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान हो रही है। पूरा देश 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले की एक हजारवीं वर्षगांठ मनाने के लिए एकजुट हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर के न्यास की बैठक में कई विषयों पर मंथन
सोमनाथ दौरे पर पीएम मोदी, ड्रोन शो के बने साक्षी
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
पीएम मोदी ने गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी समेत कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में मंदिर परिसर में बुनियादी ढांचे के उन्नयन से संबंधित विभिन्न पहलुओं और सोमनाथ की तीर्थयात्रा को और भी यादगार बनाने के तरीकों की समीक्षा भी की गई।
सोमनाथ दौरे पर पीएम मोदी, ड्रोन शो के बने साक्षी
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
ड्रोन शो भी देखा
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत भव्य ड्रोन शो का आयोजन भी किया गया। पीएम मोदी इसके भी साक्षी बने। 3000 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए कई विषयों पर आधारित आकृतियों के जरिये भगवान शिव और शिवलिंग की विशाल छवियां बनाई गईं।
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत भव्य ड्रोन शो का आयोजन भी किया गया। पीएम मोदी इसके भी साक्षी बने। 3000 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए कई विषयों पर आधारित आकृतियों के जरिये भगवान शिव और शिवलिंग की विशाल छवियां बनाई गईं।
सोमनाथ दौरे पर पीएम मोदी
- फोटो : पीटीआई
तकनीक के माध्यम से महादेव का चित्रण
इसके साथ ही सोमनाथ मंदिर का एक शानदार 3डी चित्रण भी किया गया। प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर में आयोजित ओंकार मंत्र के सामूहिक जाप में हिस्सा लिया, जो 72 घंटे तक लगातार चलेगा।बता दें कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 8 से 11 जनवरी, 2026 तक मनाया जा रहा है, जो 1026 में महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर किए गए पहले हमले की 1000वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।
इसके साथ ही सोमनाथ मंदिर का एक शानदार 3डी चित्रण भी किया गया। प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर में आयोजित ओंकार मंत्र के सामूहिक जाप में हिस्सा लिया, जो 72 घंटे तक लगातार चलेगा।बता दें कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 8 से 11 जनवरी, 2026 तक मनाया जा रहा है, जो 1026 में महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर किए गए पहले हमले की 1000वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।
सोमनाथ दौरे पर पीएम मोदी
- फोटो : पीटीआई
शौर्य यात्रा में शामिल होंगे पीएम
प्रधानमंत्री सोमवार 11 जनवरी को सुबह लगभग 9:45 बजे शौर्य यात्रा में शामिल होंगे, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले असंख्य योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकाली जाती है। इस शोभायात्रा में वीरता और बलिदान का प्रतीक माने जाने वाले 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस शामिल होगा। इसके बाद, लगभग 10:15 बजे प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। लगभग 11 बजे वे सोमनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और उसे संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री सोमवार 11 जनवरी को सुबह लगभग 9:45 बजे शौर्य यात्रा में शामिल होंगे, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले असंख्य योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकाली जाती है। इस शोभायात्रा में वीरता और बलिदान का प्रतीक माने जाने वाले 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस शामिल होगा। इसके बाद, लगभग 10:15 बजे प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। लगभग 11 बजे वे सोमनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और उसे संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सोमनाथ दौरे पर पीएम मोदी, ड्रोन शो के बने साक्षी
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
सोमनाथ आस्था का जीवंत प्रतीक
इस हमले ने एक ऐसे लंबे दौर की शुरुआत की, जिसके दौरान सदियों तक मंदिर को बार-बार नष्ट किया गया और फिर से बनाया गया। इसके बावजूद, सोमनाथ लोगों की सामूहिक चेतना में हमेशा बना रहा। मंदिर के विनाश और पुनर्निर्माण का यह चक्र विश्व इतिहास में अद्वितीय है। इसने यह सिद्ध किया कि सोमनाथ केवल एक पत्थर की संरचना मात्र नहीं, बल्कि आस्था, पहचान और सभ्यतागत गौरव का जीवंत प्रतीक है।
इस हमले ने एक ऐसे लंबे दौर की शुरुआत की, जिसके दौरान सदियों तक मंदिर को बार-बार नष्ट किया गया और फिर से बनाया गया। इसके बावजूद, सोमनाथ लोगों की सामूहिक चेतना में हमेशा बना रहा। मंदिर के विनाश और पुनर्निर्माण का यह चक्र विश्व इतिहास में अद्वितीय है। इसने यह सिद्ध किया कि सोमनाथ केवल एक पत्थर की संरचना मात्र नहीं, बल्कि आस्था, पहचान और सभ्यतागत गौरव का जीवंत प्रतीक है।