सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Piyush Goyal suggests concessions for precast, steel construction to curb pollution

Maharashtra: 'निर्माण कार्य में धूल कम करने के लिए स्टील को दें बढ़ावा', केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का सुझाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 11 Jan 2026 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Maharashtra: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भवन निर्माण के दौरान उड़ने वाली धूल को कम करने के लिए स्टील निर्माण विधि को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इसके लिए छूट और प्रोत्साहन देने पर विचार करने की बात कही। गोयल ने कहा कि सख्त नियम लगाने के बजाय बिल्डरों के बीच सहमति बनाना अधिक प्रभावी होगा।

Piyush Goyal suggests concessions for precast, steel construction to curb pollution
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल - फोटो : एक्स/पीयूष गोयल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि भवन निर्माण के दौरान धूल प्रदूषण को कम करने के लिए पूर्वनिर्मित (प्रीकास्ट) और इस्पात (स्टील) निर्माण विधियों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में आपको मजतबूत कंक्रीट मिश्रण देखने को नहीं मिलता। आपको स्टील और पूर्वनिर्मित संरचनाएं ही दिखती हैं। शायद ये थोड़ी महंगे हैं। मैं इस बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत करने की सोच रहा था कि क्या हम इसके लिए रियायतें और प्रोत्साहन दे सकते हैं। 
Trending Videos


पीयूष गोयल उत्तरी मुंबई के मलाड पश्चिम उपनगर में स्थित आदर्श कॉम्पलैक्स में व्यापारियों और हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। यह बैठक 15 जनवरी को होने वाले मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले आयोजित की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले के बाद गरमाई सियासत: गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, भाजपा ने CM ममता को घेरा

मशीनें शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान उड़ने वाली धूल प्रदूषण का कारण बनती है। उन्होंने मजबूत कंक्रीट निर्माण की मशीनों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की। गोयल ने कहा, मैंने अपने (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) क्षेत्र से चार-पांच मशीनें हटवा दी हैं।  
 
'निर्माण में स्टील के इस्तेमाल के लिए बिल्डरों के बीच बने सहमति'
गोयल ने यह भी सुझाव दिया कि प्रदूषण पैदा करने वाली प्रक्रियाओं का उपयोग न करने को अनिवार्य बनाने के बजाय, बिल्डरों के बीच सहमति बनाकर पूर्वनिर्मित और स्टील निर्माण विधियों का इस्तेमाल कर प्रदूषण को नियंत्रित किया जाना चाहिए। उत्तरी मुंबई से भाजपा के लोकसभा सदस्य और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने यह भी जोर दिया कि सार्वजनिक मैदानों को विशेष रूप से धार्मिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों के लिए आवंटित किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 'संघ धीरे-धीरे विकसित हो रहा, नए रूप ले रहा है', दिल्ली में आरएसएस के कार्यक्रम में बोले मोहन भागवत

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा, ये नगर निगम चुनाव हैं, इसलिए मैं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात नहीं करूंगा, जैसे कि मेरी हाल ही में ब्रसेल्स दौरा हुआ, जहां मैंने यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लगभग अंतिम रूप दे दिया था। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed