सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   we need history lessons will go college Karnataka Minister Priyank Kharge on PM Modi remark on Somnath Temple

Kharge: 'अगर हमें इतिहास के सबक चाहिए, तो हम कॉलेज जाएंगे', पीएम मोदी की किस टिप्पणी पर भड़के प्रियांक खरगे?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 11 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
सार

सोमनाथ शौर्य यात्रा के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गौरवशाली अतीत के इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। इस पर कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने सवाल खड़े किए और कहा कि प्रधानमंत्री को विकास की बात करनी चाहिए और जिसे इतिहास के बारे में जानना है, उसके लिए कॉलेज हैं।

we need history lessons will go college Karnataka Minister Priyank Kharge on PM Modi remark on Somnath Temple
प्रियांक खरगे और पीएम मोदी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने रविवार को सोमनाथ मंदिर को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर तंज कसा। दरअसल पीएम मोदी ने कहा कि 'औपनिवेशिक मानसिकता वाले लोगों ने भारत के गौरवशाली अतीत के इतिहास को मिटाने की कोशिश की। इस पर प्रियांक खरगे ने तंज कसते हुए कहा कि 'इतिहास के सबक देने के बजाय, प्रधानमंत्री को भारत में विकास पर ध्यान देना चाहिए। खरगे ने यह भी कहा कि जो कोई भी इतिहास जानना चाहता है, वह कॉलेज चला जाएगा।
Trending Videos


देश के विकास का ब्लू प्रिंट कहां है?
प्रियांक खरगे ने कहा, 'हमारे प्राचीन इतिहास के सबूत हैं, और हर किसी ने इसे अपने हिसाब से समझा है... लेकिन हम प्रधानमंत्री से क्या उम्मीद करते हैं? इतिहास के सबक? देश के लिए ब्लूप्रिंट कहां है? 11 साल हो गए हैं। सिर्फ नारे। मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, या डिजिटल इंडिया का क्या हुआ? वे सब फ्लॉप हो गए। अगर आप कोई सवाल पूछते हैं, तो आपको देशद्रोही करार दे दिया जाता है। अगर हमें इतिहास के सबक चाहिए, तो हम कॉलेज जाएंगे।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी ने क्या कहा?
सोमनाथ में शौर्य यात्रा के समापन के बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ इतिहासकारों और राजनेताओं ने पाठ्यपुस्तकों में ऐतिहासिक आक्रमणों के विवरण को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की और मंदिर पर हमले को लूट बताया गया। दुर्भाग्य से, आजादी के बाद, औपनिवेशिक मानसिकता वाले लोगों ने हमारे गौरवशाली अतीत को खत्म करने की कोशिश की। उन्होंने इतिहास को मिटाने के लिए हर संभव प्रयास किया। सोमनाथ मंदिर के लिए लड़ने वालों को उनका उचित सम्मान और महत्व नहीं दिया गया। कुछ इतिहासकारों और राजनेताओं ने तो इन हमलावरों के इतिहास को भी छिपाने की कोशिश की। 

पीएम मोदी ने कहा कि हमें हमारी पाठ्यपुस्तकों में पढ़ाया गया है कि सोमनाथ मंदिर को उसके खजाने को लूटने के लिए तोड़ा गया था। जबकि नफरत, अत्याचार और आतंक के क्रूर इतिहास को हमसे छिपाया गया। 

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में राहुल-स्टालिन साथ नहीं?: डीएमके ने ठुकराई कांग्रेस की मांग; कहा- सत्ता साझेदारी का सवाल ही नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सोमनाथ में 'शौर्य यात्रा' में हिस्सा लिया, जो 1026 में महमूद गजनवी के सोमनाथ मंदिर पर पहले हमले और उसके जवाब में अटूट आस्था और जुझारूपन के एक हजार साल पूरे होने के मौके पर आयोजित की गई। 'शौर्य यात्रा' सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के रूप में आयोजित एक प्रतीकात्मक जुलूस है। यह साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतिनिधित्व करता है जिसने सदियों की कठिनाइयों के बावजूद सोमनाथ को संरक्षित रखा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed