सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indore accident Kite string become cause of death man throat slit while riding bike 45-year-old dies tragic

Indore Accident: पतंग की डोर बनी मौत की वजह, बाइक चलाते वक्त कटा गला; 45 साल के व्यक्ति की दर्दनाक मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 12 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
सार

इंदौर में एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय रघुवीर धाकर की जान पतंग की डोर से चली गई। बाइक चलाते समय सड़क पर लटकी डोर गर्दन में फंस गई, जिससे गला कट गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

Indore accident Kite string become cause of death man throat slit while riding bike 45-year-old dies tragic
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर शहर में एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बाइक से जा रहे एक व्यक्ति की जान पतंग की डोर ने ले ली। सड़क पर अचानक गर्दन में डोर फंसने से व्यक्ति का गला कट गया और मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos


यह घटना इंदौर के खजराना चौराहा और बंगाली चौराहा के बीच की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रघुवीर धाकर के रूप में हुई है, जो इंदौर के निवासी थे। वह बाइक से जा रहे थे, तभी सड़क पर फैली पतंग की डोर उनकी गर्दन में फंस गई। डोर इतनी तेज थी कि गला गंभीर रूप से कट गया और खून अधिक बहने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




ये भी पढ़ें- 'हमारा दोस्ताना मुकाबला था, लेकिन अजित पवार का संयम डगमगा रहा', सीएम फडणवीस ने दिए बड़े संकेत

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
तिलक नगर थाना प्रभारी मनीष लोढा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार की गर्दन पतंग की डोर से कटने के कारण मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। वहां रघुवीर धाकर को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

हादसा कैसे हुआ?

  • रघुवीर धाकर बाइक से अपने काम से जा रहे थे।
  • खजराना चौराहा और बंगाली चौराहा के बीच सड़क पर पतंग की डोर लटकी हुई थी।
  • तेज रफ्तार में डोर अचानक गर्दन में फंस गई।
  • डोर से गला कट गया और गंभीर चोट आई।
  • अस्पताल पहुंचने से पहले ही हालत नाजुक हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- 'हिंदुत्व राजनीतिक विचारधारा, हिंदू धर्म सबके लिए खुला..', बहस में क्या बोलीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

पतंग की डोर क्यों बन रही है खतरा?
शहर में पतंग उड़ाने के दौरान इस्तेमाल होने वाली धारदार डोर लगातार जानलेवा साबित हो रही है। सड़क पर लटकी या टूटकर गिरी डोर राहगीरों और बाइक सवारों के लिए बड़ा खतरा बन रही है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को इसका सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। कई मामलों में मामूली चोटें आती हैं, लेकिन इस बार यह हादसा जानलेवा बन गया।

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि डोर किसने उड़ाई थी और क्या लापरवाही बरती गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पतंग उड़ाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और धारदार डोर का इस्तेमाल न करें। प्रशासन भी ऐसे मामलों पर सख्ती की बात कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।


अन्य वीडियो-



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed