Indore Accident: पतंग की डोर बनी मौत की वजह, बाइक चलाते वक्त कटा गला; 45 साल के व्यक्ति की दर्दनाक मौत
इंदौर में एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय रघुवीर धाकर की जान पतंग की डोर से चली गई। बाइक चलाते समय सड़क पर लटकी डोर गर्दन में फंस गई, जिससे गला कट गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
इंदौर शहर में एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बाइक से जा रहे एक व्यक्ति की जान पतंग की डोर ने ले ली। सड़क पर अचानक गर्दन में डोर फंसने से व्यक्ति का गला कट गया और मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह घटना इंदौर के खजराना चौराहा और बंगाली चौराहा के बीच की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रघुवीर धाकर के रूप में हुई है, जो इंदौर के निवासी थे। वह बाइक से जा रहे थे, तभी सड़क पर फैली पतंग की डोर उनकी गर्दन में फंस गई। डोर इतनी तेज थी कि गला गंभीर रूप से कट गया और खून अधिक बहने लगा।
#WATCH | Indore | Visuals from the hospital where the body of Raghuveer Dhakar, a 45-year-old resident of Indore, was brought after he died due to his throat being slit by a kite string while he was riding his bike.
Tilak Nagar PS SHO, Manish Lodha, says, "We recieved… pic.twitter.com/SsK6ek4nGp— ANI (@ANI) January 11, 2026
ये भी पढ़ें- 'हमारा दोस्ताना मुकाबला था, लेकिन अजित पवार का संयम डगमगा रहा', सीएम फडणवीस ने दिए बड़े संकेत
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
तिलक नगर थाना प्रभारी मनीष लोढा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार की गर्दन पतंग की डोर से कटने के कारण मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। वहां रघुवीर धाकर को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
हादसा कैसे हुआ?
- रघुवीर धाकर बाइक से अपने काम से जा रहे थे।
- खजराना चौराहा और बंगाली चौराहा के बीच सड़क पर पतंग की डोर लटकी हुई थी।
- तेज रफ्तार में डोर अचानक गर्दन में फंस गई।
- डोर से गला कट गया और गंभीर चोट आई।
- अस्पताल पहुंचने से पहले ही हालत नाजुक हो चुकी थी।
पतंग की डोर क्यों बन रही है खतरा?
शहर में पतंग उड़ाने के दौरान इस्तेमाल होने वाली धारदार डोर लगातार जानलेवा साबित हो रही है। सड़क पर लटकी या टूटकर गिरी डोर राहगीरों और बाइक सवारों के लिए बड़ा खतरा बन रही है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को इसका सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। कई मामलों में मामूली चोटें आती हैं, लेकिन इस बार यह हादसा जानलेवा बन गया।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि डोर किसने उड़ाई थी और क्या लापरवाही बरती गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पतंग उड़ाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और धारदार डोर का इस्तेमाल न करें। प्रशासन भी ऐसे मामलों पर सख्ती की बात कर रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
अन्य वीडियो-