{"_id":"6964230215fe15e88a0dec95","slug":"isro-pslv-c62-launch-update-with-satellite-anvesha-and-fourteen-others-benefit-observation-security-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"ISRO: दुश्मन की हर हरकत पर होगी नजर, इसरो के पीएसएलवी रॉकेट से आज होगी उपग्रह अन्वेषा की लॉन्चिंग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ISRO: दुश्मन की हर हरकत पर होगी नजर, इसरो के पीएसएलवी रॉकेट से आज होगी उपग्रह अन्वेषा की लॉन्चिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 12 Jan 2026 03:54 AM IST
विज्ञापन
सार
इसरो इस साल का अपना पहला मिशन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस मिशन के तहत इसरो अपने पीएसएलवी -सी62 रॉकेट के जरिए सैटेलाइट अन्वेषा समेत 15 सैटेलाइट लॉन्च करेगा। इस सैटेलाइट की मदद से दुश्मनों की निगरानी करने की भारत की क्षमता में उल्लेखनीय इजाफा होगा।
इसरो
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज यानी सोमवार को 260 टन वजनी पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से उपग्रह अन्वेषा समेत 14 अन्य सैटेलाइट लॉन्च करेगा। यह इस साल का पहला प्रक्षेपण होगा। आज श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से सुबह 10:18 बजे पृथ्वी अवलोकन उपग्रह अन्वेषा व 14 अन्य उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया जाएगा। अन्वेषा भारत की निगरानी क्षमताओं को मजबूती देगा। इसकी मदद से हम दुश्मन की हर हरकत पर नजर रख सकेंगे।
दुश्मन की निगरानी करेगा उपग्रह अन्वेषा
उपग्रह अन्वेषा पृथ्वी की कक्षा में घूमते हुए तस्वीरें लेगा। इसमें हाइपरस्पेक्ट्रल सेंसर लगे हैं, जो साधारण कैमरों से ज्यादा स्मार्ट हैं। यह आसमान से दुश्मन की हर हरकत पर नजर रख सकता है। इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है। इस लॉन्च में दो सॉलिड स्ट्रैप-ऑन मोटर वाले पीएसएलवी-डीएल वेरिएंट का इस्तेमाल किया जाएगा। यह मिशन पीएसएलवी रॉकेट की 64वीं उड़ान होगी। पीएसएलवी, इसरो का मुख्य लॉन्च व्हीकल है, जिसने चंद्रयान-1, मार्स ऑर्बिटर मिशन, आदित्य-L1 और एस्ट्रोसैट मिशन जैसे महत्वपूर्ण मिशन सहित 63 उड़ानें पूरी की हैं। 2017 में, पीएसएलवी ने एक ही मिशन में 104 सैटेलाइट लॉन्च करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
Trending Videos
दुश्मन की निगरानी करेगा उपग्रह अन्वेषा
उपग्रह अन्वेषा पृथ्वी की कक्षा में घूमते हुए तस्वीरें लेगा। इसमें हाइपरस्पेक्ट्रल सेंसर लगे हैं, जो साधारण कैमरों से ज्यादा स्मार्ट हैं। यह आसमान से दुश्मन की हर हरकत पर नजर रख सकता है। इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है। इस लॉन्च में दो सॉलिड स्ट्रैप-ऑन मोटर वाले पीएसएलवी-डीएल वेरिएंट का इस्तेमाल किया जाएगा। यह मिशन पीएसएलवी रॉकेट की 64वीं उड़ान होगी। पीएसएलवी, इसरो का मुख्य लॉन्च व्हीकल है, जिसने चंद्रयान-1, मार्स ऑर्बिटर मिशन, आदित्य-L1 और एस्ट्रोसैट मिशन जैसे महत्वपूर्ण मिशन सहित 63 उड़ानें पूरी की हैं। 2017 में, पीएसएलवी ने एक ही मिशन में 104 सैटेलाइट लॉन्च करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन