सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Tamil Nadu Vijay to appear before CBI in Delhi on Jan 12 over Karur case party seeks security

करूर भगदड़ मामला: कल CBI के सामने पश होंगे वियज, टीवीके ने दिल्ली पुलिस से किया विशेष सुरक्षा इंतजाम का अनुरोध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 11 Jan 2026 10:18 PM IST
विज्ञापन
सार

तमिलनाडु के करूर में मचे भगदड़ मामले में 12 जनवरी को टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होंगे। वे सुबह सात बजे चेन्नई से चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली आएंगे। पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में उनके लिए पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

Tamil Nadu Vijay to appear before CBI in Delhi on Jan 12 over Karur case party seeks security
अभिनेता और टीवीके नेता विजय थलापति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय 12 जनवरी यानी कल करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होंगे। पार्टी सूत्रों ने रविवार को बताया कि विजय सीबीआई के समन का पालन करते हुए दिल्ली जाएंगे और इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस से विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया गया है।

Trending Videos

टीवीके सूत्रों के अनुसार टीवीके प्रमुख विजय सोमवार सुबह 7 बजे चेन्नई से चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और तय समय पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचकर पूछताछ में शामिल होंगे। पार्टी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में उनके लिए पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- राज ने बताया क्यों उद्धव के साथ आए?: मनसे प्रमुख बोले- मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव, चूक हुई तो सब खत्म

छह जनवरी को जारी हुआ था नोटिस
करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने विजय को 12 जनवरी को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। यह मामला करूर में हुई भगदड़ से जुड़ा है, जिसमें पहले ही टीवीके के कई पदाधिकारियों से पूछताछ की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:- Shubhanshu Shukla: 'विकसित भारत की उड़ान युवाओं के हाथ में', यंग लीडर्स डायलॉग 2026 में बोले शुभांशु शुक्ला

करूर भगदड़, जिसमें 41 लोगों की गई थी जान
गौरतलब है कि करूर भगदड़ का मामला बीते दिनों देशभर में खूब चर्चा में रहा। आरोप-प्रत्यारोप भी खूब लगे। यह भगदड़ 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर में विजय की एक राजनीतिक सभा के दौरान हुई थी। इस दर्दनाक हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला विशेष जांच टीम (एसआईटी) से लेकर सीबीआई को सौंपा गया था। फिलहाल सीबीआई इस मामले से जुड़े सभी सबूत इकट्ठा कर रही है और जांच आगे बढ़ा रही है।

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed