सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India-Ukraine Ties Ukrainian ambassador Oleksandr Polishchuk heaps praise on PM Modi News In Hindi

India-Ukraine Ties: 'शांति के लिए वैश्विक भूमिका निभा रहे', यूक्रेनी राजदूत ने PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गांधीनगर Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 11 Jan 2026 08:55 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत में यूक्रेनी राजदूत डॉ ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी क्षेत्रीय नेता से वैश्विक नेता बने हैं और शांति स्थापना में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

India-Ukraine Ties Ukrainian ambassador Oleksandr Polishchuk heaps praise on PM Modi News In Hindi
डॉ. ओलेक्सांद्र पोलिशचुक, भारत में यूक्रेनी राजदूत - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन के भारत में राजदूत डॉ. ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब केवल भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के नेता के रूप में शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। राजकोट में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पोलिशचुक ने कहा कि पीएम मोदी का सफर एक क्षेत्रीय नेता से राष्ट्रीय और अब वैश्विक नेता बनने का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 2024 में रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन जाने वाले ग्लोबल साउथ के चुनिंदा नेताओं में शामिल थे।

Trending Videos


इस दौरान यूक्रेनी राजदूत ने भारत यूक्रेन के बीच के संबंध को लेकर भी अहम बातें कही। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि यूक्रेन में स्थायी और न्यायपूर्ण शांति स्थापित होने से भारत और यूक्रेन के रिश्ते और मजबूत होंगे, जिसमें गुजरात की भी अहम भूमिका होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों में भारत का समर्थन लंबे समय तक आर्थिक सहयोग की नींव रखेगा। उन्होंने बताया कि 2023 से यूक्रेन इस वैश्विक मंच का साझेदार देश है, जिसे वे भरोसे और रणनीतिक अवसर दोनों के रूप में देखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Maharashtra: निकाय चुनाव के लिए महायुति ने जारी किया घोषणा पत्र; शिंदे बोले- मराठियों, हम दस गुना अधिक करेंगे

कई क्षेत्रों में पीएम मोदी सहयोग
पोलिशचुक ने कहा कि यूक्रेनी कंपनियां भारत के साथ उद्योग, शिक्षा, कृषि, इंजीनियरिंग, आईटी, ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स जैसे कई क्षेत्रों में बातचीत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सूरजमुखी तेल, अनाज और दवाइयों जैसे पारंपरिक क्षेत्रों में दोनों देशों का सहयोग पहले से मजबूत है।

उन्होंने भारतीय कंपनियों को यूक्रेन रिकवरी कॉन्फ्रेंस में भाग लेने का न्योता दिया और कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत रक्षा और तकनीकी सहयोग की भी संभावनाएं हैं। कार्यक्रम के बाहर उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद यूक्रेन के पुनर्निर्माण में भारतीय कंपनियों की भागीदारी की उम्मीद है।

इस साल भारत के दौरे पर आ सकते हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
इस दौरान ओलेक्जेंडर पोलिशचुक ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की इस साल भारत का दौरा कर सकते हैं। इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच मिलकर चलाए जाने वाली परियोजनाओं और सहयोग के नए अवसरों पर बातचीत होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:- PM Modi: 'सोमनाथ को तोड़ने वाले इतिहास में सिमटे, आज भी विरोधी ताकतें सक्रिय'; पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

रवांडा ने भी दिया निवेश का न्योता
इस दौरान कार्यक्रम में रवांडा की भारत में उच्चायुक्त जैकलीन मुकांगीरा ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि भारत और रवांडा के रिश्ते बहुत अच्छे हैं। भारत रवांडा में दूसरा सबसे बड़ा विदेशी निवेशक और दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। उन्होंने भारतीय उद्योगपतियों को निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, कृषि, खनन, साइबर सुरक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed