IBPS Clerk PET: आईबीपीएस क्लर्क पीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, जानें कौन हो सकता है एग्जाम में शामिल
IBPS Clerk PET Admit Card OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पात्र उम्मीदवार पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
IBPS Clerk PET Exam 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 के लिए प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने PET के लिए पंजीकरण कराया था, वे अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी 24 सितंबर से 29 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 10,277 पदों को भरना है।
केवल इन उम्मीदवारों को मिलेगा PET का लाभ
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, भूतपूर्व सैनिक और दिव्यांगजन से संबंधित सीमित संख्या में उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण (PET) की व्यवस्था की जा सकती है। इसके लिए पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में संबंधित कॉलम भरना अनिवार्य है।
हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण में भाग लेने मात्र से किसी भी उम्मीदवार को सहभागी बैंकों में चयन का अधिकार नहीं मिल जाता।
कैसे होगा चयन?
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा और ऑनलाइन मेन्स परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट में 100 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं, जो कि कुल 100 अंकों के होते हैं। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न (30 अंक), न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 प्रश्न (35 अंक), और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न (35 अंक) शामिल होते हैं।
कितना मिलेगा वेतन
क्लर्क पद के लिए प्रारंभिक बेसिक सैलरी 24,050 रुपये प्रति माह होती है, जो अनुभव और प्रमोशन के आधार पर बढ़कर 64,480 रुपये प्रति माह तक जा सकती है। इसके अलावा, क्लर्क को DA (Dearness Allowance), HRA (House Rent Allowance) और अन्य भत्ते भी मिलते हैं, जिससे कुल इन-हैंड सैलरी और अधिक होती है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर “CRP Clerk” टैब पर क्लिक करें।
- अब उस लिंक पर जाएं जिसमें लिखा है - “Common Recruitment Process for CRP Clerk XV - Pre-Examination Training Call Letter”।
- इसके बाद आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।
- स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें और Login/Submit बटन पर क्लिक करें।
- आपका IBPS क्लर्क PET एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- सभी विवरण ध्यान से जांचें और कॉल लेटर डाउनलोड कर लें।