IBPS Clerk Prelims Scores: आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी, 29 नवंबर को होगा मेंस एग्जाम
IBPS Clerk Prelims Scores Card: आईबीपीएस ने ग्राहक सेवा सहयोगी प्रारंभिक परीक्षा के अंक जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
IBPS Clerk Prelims Scores 2025: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने भाग लेने वाले बैंकों में ग्राहक सेवा सहयोगी (CSA) या क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के अंक जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब अपने अंक IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं। संस्थान ने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की विंडो 25 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक सक्रिय रखी है, ताकि उम्मीदवार समय रहते अपने अंक चेक कर सकें।
यह अपडेट तब आया है जब IBPS ने 20 नवंबर 2025 को CRP-CSA-XV प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार केवल अपनी क्वालिफाइंग स्थिति देख पा रहे थे, लेकिन अब स्कोरकार्ड उपलब्ध होने से वे अपने सही अंक और कट-ऑफ की तुलना आसानी से कर सकेंगे।
मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी बातें
आईबीपीएस की मुख्य परीक्षा 29 नवंबर 2025 को होने वाली है। परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को अपना प्रारंभिक परीक्षा का साइन किया हुआ कॉल लेटर, मुख्य परीक्षा का ए और सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि राशन कार्ड और लर्नर लाइसेंस पहचान पत्र के रूप में मान्य नहीं हैं, इसलिए कोई वैध पहचान पत्र ही लेकर जाएं।
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा, जिसमें अंगूठे का निशान और फोटो लिया जाएगा। अगर बायोमेट्रिक में कोई समस्या आती है तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है। इसलिए अपनी उंगलियां साफ, सूखी और मेहंदी या स्याही से मुक्त रखें, ताकि वेरिफिकेशन आसानी से हो सके।
IBPS CSA Prelims Score 2025: ऐसे देखें अपना स्कोर
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब स्कोर लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर दर्ज करें।
- पासवर्ड या जन्मतिथि (DD-MM-YYYY) भरें।
- कैप्चा दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भविष्य के उपयोग के लिए इसकी एक कॉपी डाउनलोड करके अपना पास रख लें।