RSSB CHO DV 2025: सीएचओ डीवी के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी; 7423 अभ्यर्थियों का होगा दस्तावेज सत्यापन
RSSB CHO DV 2025 List OUT: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीएचओ डीवी के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बोर्ड ने कुल 7,423 उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चयनित किया है। उम्मीदवार अपना नाम और डीवी स्थिति आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
विस्तार
RSSB CHO DV 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती 2025 के लिए दस्तावेज सत्यापन (DV) हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम सूची में देख सकते हैं। उम्मीदवार सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, "निर्धारित तिथि एवं समय पर अभ्यर्थी राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) झालाना डूंगरी, जयपुर-302004 के डीएमएचएस हॉल में सभी मूल दस्तावेज एवं दस्तावेजों की स्व-हस्ताक्षरित छाया प्रति तथा आवेदन पत्र एवं स्क्रूटिनी फॉर्म की प्रति के साथ दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हों।"
दस्तावेज सत्यापन शेड्यूल जारी
आरएसएसबी सीएचओ भर्ती 2025 के तहत दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया 26 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन दो पालियों में होगा, जिसमें पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 10:00 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 2:00 बजे निर्धारित किया गया है।
इस चरण के लिए कुल 7,423 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिन्हें निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना होगा।
डीवी लिस्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स
- सबसे पहले आप RSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होमपेज पर "News/Notification" या इसके बाद, "Result/DV List" सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां "RSSB CHO DV 2025 List" लिंक चुनें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद PDF ओपन होगी।
- अपना नाम या रोल नंबर सर्च करके DV स्टेटस जांचें।