सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   CBSE Announces Exam Dates for KVS & NVS Recruitment of 14,967 Posts; Tier-1 in January 2026

CBSE KVS-NVS Exam: केवीएस और एनवीएस के 14,967 पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित, जनवरी में होंगे एग्जाम

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sat, 22 Nov 2025 11:23 AM IST
सार

KVS-NVS Recruitment Exam Dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केवीएस और एनवीएस में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। इस भर्ती के माध्यम से 14,967 पदों को भरा जाएगा।

विज्ञापन
CBSE Announces Exam Dates for KVS & NVS Recruitment of 14,967 Posts; Tier-1 in January 2026
KVS-NVS Recruitment - फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CBSE KVS-NVS Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि का एलान कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 14,967 रिक्तियों को भरने का उद्देश्य है। भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण, यानी टियर 1 परीक्षा, जनवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

Trending Videos


इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार www.cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर उपलब्ध आवेदन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती का लक्ष्य केवीएस में कुल 9126 और एनवीएस में कुल 5841 पदों को भरना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है:

पोस्ट नाम केवीएस रिक्तियां एनवीएस रिक्तियां कुल रिक्तियां
सहायक आयुक्त 8 9 17
प्रधानाचार्य 134 93 227
वाइस प्रिंसिपल 58 - 58
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) 1,465 1,513 2,978
PGT (आधुनिक भारतीय भाषा) - 18 18
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) 2,794 2,978 5,772
TGT (तीसरी भाषा) - 443 443
लाइब्रेरियन 147 - 147
प्राथमिक शिक्षक (PRT) 3,365 - 3,365
गैर-शिक्षण पद 1,144 787 1,931
कुल 9,126 5,841 14,967

किस दिन होगी परीक्षा?

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए भर्ती अधिसूचना के अनुसार, टियर-1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र, आवंटित परीक्षा शहर, परीक्षा कार्यक्रम और टियर-1 के प्रवेश पत्र की जानकारी उम्मीदवारों के ऑनलाइन लॉगिन में समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।

बोर्ड ने कहा है कि, उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए CBSE, KVS और NVS की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

कैसे होगा चयन?

चुनाव प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा (टियर-1), कुछ पदों के लिए कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed