सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   40-year-old Cristiano Ronaldo scores unbelievable bicycle kick as Al Nassr extend winning streak

Ronaldo Bicycle Kick Video: 40 की उम्र, लेकिन जज्बा अभी भी जवान; रोनाल्डो ने बाइसाइिकल किक से दागा बेहतरीन गोल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रियाद Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 24 Nov 2025 11:26 AM IST
सार

रोनाल्डो ने एक बार फिर साबित किया कि महानता सिर्फ नंबरों या रिकॉर्ड से नहीं आती, बल्कि इससे आती है कि आप कितनी देर तक चोटी पर टिके रह सकते हैं। 40 की उम्र में बाइसाइकिल किक? यह सिर्फ रोनाल्डो ही कर सकते हैं।

विज्ञापन
40-year-old Cristiano Ronaldo scores unbelievable bicycle kick as Al Nassr extend winning streak
रोनाल्डो ने अल नस्र के लिए बेहतरीन गोल दागा - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

40 की उम्र, लेकिन जज्बा अभी भी वही। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर दुनिया को याद दिला दिया कि महान खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर नहीं बनते, बल्कि अपने जुनून, फिटनेस और खेल के जज्बे से इतिहास लिखते हैं। अल नस्र की ओर से खेलते हुए रोनाल्डो ने अल खलीज के खिलाफ मुकाबले के आखिरी पलों में शानदार बाइसाइकिल किक लगाकर मैच को यादगार बना दिया।
Trending Videos


Image
विज्ञापन
विज्ञापन

 

मैच में अल नस्र का दबदबा और रोनाल्डो का गोल
आखिरी मिनट में आया यह गोल सिर्फ एक गोल नहीं था, यह भावना, क्लास और ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (G.O.A.T) लेवल का सिग्नेचर मोमेंट था। इस बाइसाइकिल किक को देखकर फैंस को तुरंत 2017 में युवेंतस के खिलाफ किए गए रोनाल्डो के चैंपियंस लीग वाले ऑल-टाइम बेस्ट गोल की याद आ गई। यह गोल रोनाल्डो के करियर का 954वां गोल था और इसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उम्र सिर्फ नंबर है, लेकिन लेजेंड्स की भूख हमेशा जवान रहती है। अल नस्र ने इस मैच में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा।






 

मैच में क्या हुआ?
अल नस्र ने मैच की शुरुआत से ही अटैकिंग मोड में खेल दिखाया। खेल में सबसे ज्यादा प्रभावशाली खिलाड़ी रहे जोआओ फेलिक्स, जिन्होंने एक गोल और एक असिस्ट देकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। 39वें मिनट में पहला गोल आया और सिर्फ तीन मिनट बाद वेस्ली ने दूसरा गोल दागकर अल खलीज को दबाव में डाल दिया। दूसरे हाफ में अल खलीज ने वापसी की कोशिश की और 47वें मिनट में स्कोर 2-1 कर दिया। लेकिन यहीं से मैच फिर अल नस्र के कंट्रोल में चला गया। सादियो माने ने गोल दाग अल नस्र की बढ़त फिर दो गोल की कर दी और वहीं से अल खलीज की उम्मीदें खत्म हो गईं। खासकर तब जब उनकी टीम एक खिलाड़ी कम हो गई। वहीं, 90+6वें मिनट में नवाज बौशाल के असिस्ट पर रोनाल्डो के बाइसाइकिल किक से अल नस्र ने 4-1 से जीत दर्ज की।

रोनाल्डो के नाम रिकॉर्ड
फेलिक्स और रोनाल्डो ने 2025/26 सऊदी प्रो लीग में अपने गोलों की संख्या 10-10 कर ली है। अल नस्र ने भी अब तक शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। टीम ने नौ मैचों में नौ जीत और कुल 30 गोल के साथ लीग में शीर्ष स्थान बनाए रखा है। अल-खलीज की टीम छठे स्थान पर बनी हुई है, जिसमें उनके खाते में चार जीत, दो ड्रॉ और तीन हार हैं। यानी कुल 14 अंक। अल नस्र के लिए खेले गए 123 मैचों में, रोनाल्डो अब तक 110 गोल कर चुके हैं। सिर्फ सऊदी प्रो लीग की बात करें, तो रोनाल्डो के नाम 86 मैचों में 84 गोल हैं, जिससे वे लीग इतिहास के तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed