{"_id":"6921fb992aa7059c860468e1","slug":"know-about-isabella-grace-who-is-recently-engaged-with-england-cricketer-sam-curran-2025-11-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Isabella Grace: कौन हैं इसाबेल ग्रेस? इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करन से हुई सगाई; देखें तस्वीरें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Isabella Grace: कौन हैं इसाबेल ग्रेस? इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करन से हुई सगाई; देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Sat, 22 Nov 2025 11:39 PM IST
सार
Who Is Isabella Grace: हाल ही में इंग्लैंड टीम के क्रिकेटर सैम करन ने अपनी पार्टनर इसाबेल ग्रेस से सगाई कर ली है। जानिए आखिर कौन हैं इसाबेल ग्रेस।
विज्ञापन
1 of 4
सैम करन और इसाबेल ग्रेस
- फोटो : इंस्टाग्राम
Link Copied
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चर्चित ऑल राउंडर सैम करन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपनी सगाई की जानकारी दी। उन्होंने इसाबेल ग्रेस को अपना पार्टनर चुना है। क्या आपको पता है कि इसाबेल ग्रेस का मनोरंजन जगत से भी पुराना नाता है? इस खबर में हैं जानिए इसाबेल ग्रेस और उनके परिवार के बारे में...
कौन हैं इसाबेल ग्रेस?
इसाबेल ग्रेस एक थिएटर आर्टिस्ट और अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 13 मई, 1998 को ब्रिस्टल, इंग्लैंड में हुआ था। परिवार की बात की जाए, तो एक्ट्रेस दो बहने हैं एमिली और एलेक्जेंड्रा। जानकारी के अनुसार इसाबेल ने एक्सेटर विश्वविद्यालय से म्यूजिकल थिएटर में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
इसाबेल ग्रेस
- फोटो : इंस्टाग्राम
फैशन में भी रहा है झुकाव
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसाबेल ग्रेस का क्रिएटिव और फैशन वर्क में ज्यादा रूचि रही है। इसके अलावा अभिनेत्री को तैराकी और वॉटर स्कीइंग का शौक है। उनका फैशन सेंस उनके इंस्टाग्राम से झलकता है। यहां इसाबेल की कई ऐसी तस्वीरें हैं, जो नेटिजंस का ध्यान आकर्षित करती हैं। इसाबेल ग्रेस के इंस्टाग्राम पर 40.9K फॉलोअर्स हैं।
कब हुई थी सैम करन से पहली मुलाकात?
इसाबेल और सैम करनी की पहली मुलाकात साल 2018 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। साल 2019 में इसाबेला पहली बार भारत भी आई थीं, वो भी आईपीएल के दौरान। आपको बताते चलें कि दोनों अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर कम दिखाते हैं, जो उनकी खासियत है। हालांकि कुछ तस्वीरें इसाबेल ने सैम करन के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। अब आखिरकार लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने सगाई कर ली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।