{"_id":"6923f1acb3ed782ce5060a12","slug":"ranbir-kapoor-quit-non-veg-for-ramayana-now-viral-video-raise-question-on-his-claim-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'रामायण' में अभिनय के लिए रणबीर कपूर ने छोड़ा था नॉन-वेज! अब इस वीडियो ने दावों पर उठाए सवाल","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'रामायण' में अभिनय के लिए रणबीर कपूर ने छोड़ा था नॉन-वेज! अब इस वीडियो ने दावों पर उठाए सवाल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:18 AM IST
सार
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म 'रामायण' से जुड़े हैं। फिल्म में राम का किरदार निभाने के लिए उन्होंने नॉन-वेज छोड़ने की बात कही थी। ऐसे में एक नए वीडियो ने उन पर सवाल खड़ किए हैं।
विज्ञापन
फिश-राइस, रणबीर कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया में खबरें आई थीं कि इस फिल्म में राम का रोल निभाने के लिए रणबीर कपूर ने नॉन-वेज छोड़ दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वह विवादों में आ गए हैं। आइए जानते हैं इस वीडियो में क्या है?
Trending Videos
कपूर्स परिवार को परोसा गया नॉनवेज
बताया जाता है कि रणबीर कपूर ने फिल्म 'रामायण' में राम का किरदार निभाने के लिए लाइफस्टाइल में बहुत बदलाव किए थे। उन्होंने नॉन-वेज भी छोड़ दिया था। इस बीच वायरल वीडियो ने इन दावों पर शक पैदा कर दिया है। यह फुटेज हाल ही में रिलीज हुए शो 'डाइनिंग विद द कपूर्स' का है। इसमें कपूर परिवार को फिश करी राइस और जंगली मटन परोसते हुए दिखाया जा रहा है। रणबीर कपूर, कपूर खानदान के दूसरे सदस्यों के साथ बैठे दिख रहे हैं।
बताया जाता है कि रणबीर कपूर ने फिल्म 'रामायण' में राम का किरदार निभाने के लिए लाइफस्टाइल में बहुत बदलाव किए थे। उन्होंने नॉन-वेज भी छोड़ दिया था। इस बीच वायरल वीडियो ने इन दावों पर शक पैदा कर दिया है। यह फुटेज हाल ही में रिलीज हुए शो 'डाइनिंग विद द कपूर्स' का है। इसमें कपूर परिवार को फिश करी राइस और जंगली मटन परोसते हुए दिखाया जा रहा है। रणबीर कपूर, कपूर खानदान के दूसरे सदस्यों के साथ बैठे दिख रहे हैं।
Ranbir Kapoor's PR team claimed he gave up non vegetarian food out of respect for playing Lord Ram in the Ramayana movie but he is seen enjoying fish curry, mutton, and paya with his family. Ranbir Kapoor has the most effective PR in Bollywood. #DiningWithTheKapoors pic.twitter.com/Q3UKNnhfTZ
— 🌱 (@sharvarilove) November 23, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो पर यूजर्स कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है 'रणबीर कपूर की पीआर टीम ने दावा किया कि उन्होंने रामायण फिल्म में भगवान राम का रोल करने के लिए सम्मान में नॉन-वेज खाना छोड़ दिया था, लेकिन वह अपने परिवार के साथ फिश करी, मटन और पाया का मजा लेते हुए दिख रहे हैं। रणबीर कपूर का बॉलीवुड में सबसे असरदार पीआर है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'कल इस पर एक लेख आएगा, जिसमें लिखा होगा कि रणबीर कपूर के लिए अलग खाना दिया गया क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए प्रण लिया है।' एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है 'रणबीर अपने पीआर से कहेंगे, तू झूठी मैं मक्कार।'
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है 'रणबीर कपूर की पीआर टीम ने दावा किया कि उन्होंने रामायण फिल्म में भगवान राम का रोल करने के लिए सम्मान में नॉन-वेज खाना छोड़ दिया था, लेकिन वह अपने परिवार के साथ फिश करी, मटन और पाया का मजा लेते हुए दिख रहे हैं। रणबीर कपूर का बॉलीवुड में सबसे असरदार पीआर है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'कल इस पर एक लेख आएगा, जिसमें लिखा होगा कि रणबीर कपूर के लिए अलग खाना दिया गया क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए प्रण लिया है।' एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है 'रणबीर अपने पीआर से कहेंगे, तू झूठी मैं मक्कार।'
फिल्म की स्टारकास्ट
इस बीच, नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को लेकर फैंस उत्साहित हैं। इसमें रणबीर कपूर राम का रोल कर रहे हैं, जबकि साईं पल्लवी सीता का रोल कर रही हैं। यश रावण का रोल करेंगे। सनी देओल हनुमान के किरदार में होंगे। फिल्म का पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर रिलीज होगा।
इस बीच, नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को लेकर फैंस उत्साहित हैं। इसमें रणबीर कपूर राम का रोल कर रहे हैं, जबकि साईं पल्लवी सीता का रोल कर रही हैं। यश रावण का रोल करेंगे। सनी देओल हनुमान के किरदार में होंगे। फिल्म का पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर रिलीज होगा।