नीना गुप्ता से सीखते और अनुभव लेते हैं संजय मिश्रा, फिल्म फेस्टिवल में 'वध 2' की स्क्रीनिंग में की तारीफ
Sanjay Mishra: संजय मिश्रा जल्द ही नीना गुप्ता के साथ फिल्म 'वध 2' में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अभिनेत्री की तारीफ की है।
विस्तार
एएनआई से बात करते हुए संजय मिश्रा ने नीना गुप्ता के बारे में कहा 'उनके साथ काम करके सीखने का मौका मिलता है और अनुभव मिलता है। नीना गुप्ता मेरी सीनियर हैं और आज भी मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।' नीना गुप्ता स्वास्थ्य कारणों की वजह से फिल्म फेस्टिवल में नहीं आ सकीं। इस पर संजय मिश्रा ने कहा 'आज नहीं आ पाईं, उनकी तबियत थोड़ी खराब है वर्ना वह भी आपके पास होतीं।'
पढ़ाई के बाद हताशा, नौकरी छूटने पर हुए परेशान; विक्की कौशल के पिता ने जन्मदिन पर साझा किए कई किस्से
हंसाने और रुलाने की ताकत रखते हैं मिश्रामीडिया से बात करते हुए मिश्रा ने कहा 'वध 2, वध 1 से आगे है। अच्छी बात है कि एक अभिनेता के रूप में मैं आपको हंसा भी सकता हूं और रुला भी सकता हूं।'
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में 'वध 2' की स्क्रीनिंग हुई। इस फिल्म के निर्देशक जसपाल सिंह संधू हैं। इसके निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं। इस फिल्म में एक मिडिल क्लास जोड़े की कहानी दिखाई गई है। उनका बेटा उन्हें छोड़कर अमेरिका में बस जाता है। वह दोनों लोन की वजह से परेशान हो जाते हैं।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
मिश्रा का मानना है कि ऐसी फिल्म के साथ लौटना उनके लिए इमोशनल है। यह फिल्म उन लोगों के माहौल को दिखाती है जो अजीब हालात का सामना करते हैं। फिल्म अगले साल 6 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।