हुमा कुरैशी ने फेमिनिज्म पर जाहिर की राय, बढ़ती नेगेटिविटी पर दिया बयान; बोलीं- आदमियों को नीचा दिखाना…
Huma Qureshi expresses her opinion on Feminism: हुमा कुरैशी वुमन सेंट्रिक फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फेमिनिज्म को लेकर अपनी राय जाहिर की। उनकी नजर में फेमिनिज्म के असल मायने क्या हैं, जानिए?
विस्तार
‘गैंग ऑफ वासेपुर’ जैसी कल्ट फिल्म का हिस्सा रहीं हुमा कुरैशी वुमन सेंट्रिक सीरीज ‘महारानी’ से काफी मशहूर हुईं। इस सीरीज में फेमिनिज्म को लेकर अलग नजरिया दिखाया गया। असल जिंदगी में हुमा फेमिनिज्म को लेकर क्या सोच रखती हैं। हाल ही में इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ी बात कह दी।
हुमा बोलीं- फेमिनिस्ट होना गलत नहीं है
द मेल फेमिनिस्ट नाम के पॉडकास्ट में हुमा कुरैशी ने फेमिनिज्म को लेकर बात की। वह कहती हैं, ‘मुझे ऐसा लगता है कि फेमिनिज्म वर्ल्ड को बहुत नेगेटिव बना दिया गया है। इस शब्द को गलत समझा जा रहा है। आप पुरुष हों या महिला, फेमिनिस्ट होना गलत नहीं है। यह एक अच्छी बात है। हम क्या बात कर रहे हैं। हम बोल रहे हैं कि सबको बराबर के अवसर दो। सबको नॉर्मल ट्रीट करो। लड़का हो या लड़की, अगर आपको एक ही तरीके से रखा जाएगा, अवसर दिए जाएंगे तो सबकी सोच एक जैसी बन जाएगी।’
पुरुषों को नीच दिखाना मकसद नहीं
आगे हुमा कुरैशी कहती हैं, ‘कोई यह नहीं कह रहा है कि आपको पुरुषों को नीचा दिखाना चाहिए। ऐसा कुछ नहीं है। हम बेसिक कॉमन सेंस की बात कर रहे हैं।’ इसी तरह हुमा ने फेमिनिज्म को लेकर अपना नजरिया पूरी तरह से क्लीयर कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कसा तंज, बोलीं- आधे से ज्यादा लोगों को ठीक से हिंदी नहीं आती
हुमा कुरैशी का करियर फ्रंट
हुमा कुरैशी की हाल ही में सीरीज ‘महारानी 4’ रिलीज हुई। इसके अलावा वह सीरीज 'दिल्ली क्राइम्स 3' का भी हिस्सा बनीं। कुछ वक्त पहले ही एक फिल्म 'सिंगल सलमा' में भी लीड रोल हुमा ने किया था।