सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Football Superstar Cristiano Ronaldo Joins Saudi Crown Prince During White House Visit Donald Trump

US: 'रोनाल्डो की वजह से मेरा बेटा अब मेरा ज्यादा सम्मान करता है', व्हाइट हाउस डिनर में ऐसा क्यों बोले ट्रंप?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 19 Nov 2025 09:15 AM IST
सार

अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने विशेष रूप से रोनाल्डो का जिक्र किया और बताया कि उन्होंने सुपरस्टार फुटबॉलर को अपने बेटे बैरन से मिलवाया।

विज्ञापन
Football Superstar Cristiano Ronaldo Joins Saudi Crown Prince During White House Visit Donald Trump
व्हाइट हाउस डिनर समारोह के दौरान ट्रंप और रोनाल्डो - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक भव्य डिनर का आयोजन किया, जिसमें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मुख्य अतिथि थे। इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदगी ने खासा ध्यान खींचा। ईस्ट रूम में रोनाल्डो फ्रंट के पास बैठे दिखाई दिए, जहां से वे राष्ट्रपति ट्रंप, क्राउन प्रिंस और अन्य वैश्विक बिजनेस नेताओं, जैसे एपल के सीईओ टिम कुक और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क के संबोधन सुन रहे थे।
Trending Videos

ट्रंप ने की रोनाल्डो की प्रशंसा, बेटे बैरन भी हुए प्रभावित
अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने विशेष रूप से रोनाल्डो का जिक्र किया और बताया कि उन्होंने सुपरस्टार फुटबॉलर को अपने बेटे बैरन से मिलवाया। ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'बैरन आपसे मिलकर काफी प्रभावित हुआ है। मुझे लगता है कि अब वह अपने पिता का थोड़ा और सम्मान करता है क्योंकि मैंने उसे आपसे मिलवाया।' रोनाल्डो 2014 के बाद शायद ही कभी अमेरिका आए हों, इसलिए यह उनका एक दुर्लभ यूएस विजिट माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सऊदी फुटबॉल और रोनाल्डो की अहम भूमिका
रोनाल्डो 2022 के अंत से सऊदी क्लब अल-नस्र के साथ जुड़े हुए हैं, जहां उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट करीब 200 मिलियन डॉलर बताया जाता है। जून में उन्होंने क्लब के साथ दो साल का अतिरिक्त करार किया, जिसका मालिकाना हक सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के पास है और इसके अध्यक्ष खुद क्राउन प्रिंस बिन सलमान हैं।

राजनीतिक पृष्ठभूमि और बहुप्रतीक्षित दौरा
क्राउन प्रिंस बिन सलमान की यह व्हाइट हाउस यात्रा 2018 के बाद पहली थी। उस समय पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद अमेरिका-सऊदी संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने माना था कि ऑपरेशन में प्रिंस की भूमिका रही हो सकती है, हालांकि उन्होंने आरोपों को खारिज किया है।

वर्ल्ड कप 2034 और रोनाल्डो का योगदान
सऊदी अरब को 2034 फीफा विश्व कप की मेजबानी मिल चुकी है और रोनाल्डो इस बोली को प्रमोट करने वाले प्रमुख चेहरों में रहे। उन्होंने कहा था कि 2034 का वर्ल्ड कप अब तक का सबसे बेहतरीन होगा। अगले साल होने वाले 2026 फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो छठी बार खेलने उतरेंगे, जो एक नया रिकॉर्ड होगा। हालांकि उन्हें हाल ही में मिले रेड कार्ड के चलते पहले मैच से प्रतिबंधित किया जा सकता है। 2026 विश्व कप की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको कर रहे हैं।

ट्रंप और वर्ल्ड कप का खास संबंध
ट्रंप खुद भी 2026 वर्ल्ड कप से जुड़े हुए हैं और उनके ओवल ऑफिस में फीफा ट्रॉफी की प्रतिकृति रखी हुई है। वह पांच दिसंबर को होने वाले वर्ल्ड कप ड्रॉ में भी मौजूद रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed