PHOTOS सोशल मीडिया पर वायरल: क्या सुआरेज की बेटी डेलफिना को डेट कर रहे हैं रोनाल्डो जूनियर? दोनों 15-15 साल के
तस्वीरें सीधे किसी आधिकारिक अकाउंट से नहीं, बल्कि रोनाल्डो जूनियर के फैन पेज से शेयर की गई हैं। पोस्ट में रोनाल्डो जूनियर डेलफिना को गाल पर किस करते और एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीरें सीधे किसी आधिकारिक अकाउंट से नहीं, बल्कि रोनाल्डो जूनियर के फैन पेज से शेयर की गई हैं। पोस्ट में दोनों एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के एक पोस्ट में एक स्टेडियम का बैकग्राउंड है, दूसरी तस्वीर किसी इनडोर लोकेशन की दिखाई देती है। पोस्ट में से एक तस्वीर में रोनाल्डो जूनियर ने डेलफिन के गाल पर किस भी किया। वहीं, तीसरे पोस्ट में दोनों समुद्र में जेट पैक पर नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में सिर्फ इतना लिखा गया कि यह डेलफिना है, जिससे फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए। कुछ कमेंट्स में दिल वाले इमोजी, तो कुछ में कपल गोल्स जैसे रिएक्शन देखने को मिले।
तस्वीरें वायरल होते ही फैंस के बीच कई सवाल उठने लगे। एक फैन को विश्वास नहीं हुआ और पूछा कि क्या दोनों वाकई डेट कर रहे हैं? वहीं, कुछ फैंस ने पूछा कि दोनों की मुलाकात कब और कहां हुई? क्या दोनों परिवारों को इस बारे में जानकारी है? इन सवालों के जवाब किसी के पास नहीं हैं। न ही रोनाल्डो जूनियर और न ही डेलफिना के परिवार की तरफ से कोई पुष्टि की गई है। इसलिए अभी यह पूरी चर्चा सिर्फ सोशल मीडिया कयासों पर आधारित है। रोनाल्डो जूनियर की तरह डेलफिना भी इंस्टाग्राम पर नहीं हैं और अमर उजाला इन वायरल तस्वीरों की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता।
View this post on Instagram
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुईस सुआरेज मैदान पर भले प्रतिद्वंदी रहे हों, लेकिन दोनों के परिवारों के बीच हमेशा सम्मानजनक रिश्ते रहे हैं। इसी वजह से कई फैंस मान रहे हैं कि यह मुलाकात परिवारों के किसी निजी कार्यक्रम में हुई होगी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है।
दोनों बच्चे फुटबॉल सुपरस्टार्स के परिवारों से आते हैं। उम्र के कारण यंग फ्रेंडशिप वाली स्टोरी सोशल मीडिया पर जल्दी फैलती है। फैन पेज ने बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के नाम टैग कर दिया, जिससे चर्चा और बढ़ी। अभी सिर्फ दोस्ताना तस्वीरें हैं, कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल इतना साफ है कि वायरल तस्वीरें सिर्फ एक फैन पेज ने शेयर की हैं, न कि परिवार के किसी आधिकारिक अकाउंट ने। इसलिए इन तस्वीरों को सिर्फ दोस्ताना मुलाकात मानना ही सही होगा, जब तक दोनों परिवारों की तरफ से कोई बयान नहीं आता।