{"_id":"691dc068e715145e940761e9","slug":"lakshya-sen-and-hs-prannoy-among-five-indians-to-reach-second-round-at-australian-open-super-500-event-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Australian Open: भारत का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शानदार प्रदर्शन, लक्ष्य-प्रणय समेत पांच शटलर दूसरे दौर में","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Australian Open: भारत का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शानदार प्रदर्शन, लक्ष्य-प्रणय समेत पांच शटलर दूसरे दौर में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 19 Nov 2025 06:34 PM IST
सार
लक्ष्य ने चीनी ताइपे के सु ली यांग को 21-17, 21-13 से हराया, जबकि प्रणय ने योहानेस सौत मार्सिलिनो को 6-21, 21-12, 21-17 से मात दी।
विज्ञापन
लक्ष्य सेन
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय सहित पांच भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने चीनी ताइपे के सु ली यांग को 21-17, 21-13 से हराया, जबकि यहां 2023 में उपविजेता रहे प्रणय ने ओपनिंग गेम में खराब शुरुआत से उबरते हुए विश्व के 85वें नंबर के योहानेस सौत मार्सिलिनो को 6-21, 21-12, 21-17 से मात दी।
Trending Videos
आयुष शेट्टी भी जीते
लक्ष्य का अगला मुकाबला ची यू जेन या वांग त्ज़ु वेई से होगा, जबकि प्रणय इंडोनेशिया के आठवें वरीय अल्वी फरहान से भिड़ेंगे। विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी और इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिकी ओपन में अपना पहला सुपर 300 खिताब जीतने वाले आयुष शेट्टी ने कनाडा के सैम युआन को 33 मिनट में 21-11, 21-15 से पराजित किया। कर्नाटक के इस 20 वर्षीय खिलाड़ी का सामना दूसरे दौर में जापान के चौथे वरीय कोडाई नाराओका से होगा।
लक्ष्य का अगला मुकाबला ची यू जेन या वांग त्ज़ु वेई से होगा, जबकि प्रणय इंडोनेशिया के आठवें वरीय अल्वी फरहान से भिड़ेंगे। विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी और इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिकी ओपन में अपना पहला सुपर 300 खिताब जीतने वाले आयुष शेट्टी ने कनाडा के सैम युआन को 33 मिनट में 21-11, 21-15 से पराजित किया। कर्नाटक के इस 20 वर्षीय खिलाड़ी का सामना दूसरे दौर में जापान के चौथे वरीय कोडाई नाराओका से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मकाऊ ओपन के सेमीफाइनलिस्ट थारुण मन्नेपल्ली ने डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को 66 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-19 से हराया। राष्ट्रीय खेल 2023 के स्वर्ण पदक विजेता मन्नेपल्ली का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के पांचवें वरीय लिन चुन-यी से होगा। विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता अनुभवी किदांबी श्रीकांत भी 64 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के ली चिया हाओ को 21-19, 19-21, 21-15 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए।
किरण जॉर्ज को केंटा निशिमोतो से मिली हार
इस वर्ष के शुरू में मलयेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहे श्रीकांत का अगला मुकाबला जापान के शोगो ओगावा या एडवर्ड लाउ से होगा। इस बीच किरण जॉर्ज को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद जापान के छठी वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो से 21-11, 22-24, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। निशिमोतो ने पिछले सप्ताह जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को हराया था। मोहित जगलान और लक्षिता जगलान की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को एक अन्य मैच में कनाडा के नाइल याकुरा और क्रिस्टल लाई ने 12-21, 16-21 से हराकर बाहर कर दिया।
इस वर्ष के शुरू में मलयेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहे श्रीकांत का अगला मुकाबला जापान के शोगो ओगावा या एडवर्ड लाउ से होगा। इस बीच किरण जॉर्ज को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद जापान के छठी वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो से 21-11, 22-24, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। निशिमोतो ने पिछले सप्ताह जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को हराया था। मोहित जगलान और लक्षिता जगलान की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को एक अन्य मैच में कनाडा के नाइल याकुरा और क्रिस्टल लाई ने 12-21, 16-21 से हराकर बाहर कर दिया।