{"_id":"691d774dbe0afc4d4705d5f3","slug":"prannoy-ayush-cruise-into-australia-open-second-round-mannepalli-begins-campaign-with-confident-win-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Australia Open Badminton: प्रणय-आयुष ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में, मन्नेपल्ली की भी शानदार शुरुआत","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Australia Open Badminton: प्रणय-आयुष ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में, मन्नेपल्ली की भी शानदार शुरुआत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:22 PM IST
सार
विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी और इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिकी ओपन में अपना पहला सुपर 300 खिताब जीतने वाले आयुष ने कनाडा के सैम युआन को 33 मिनट में 21-11, 21-15 से पराजित किया।
विज्ञापन
भारतीय शटलर एचएस प्रणय
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के एचएस प्रणय, आयुष शेट्टी और थारुण मन्नेपल्ली ने शानदार शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां 475,000 डॉलर इनामी आस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
Trending Videos
इस प्रतियोगिता में 2023 के उपविजेता प्रणय ने खराब शुरुआत से उबरते हुए पहले दौर के मैच में दुनिया के 85वें नंबर के खिलाड़ी योहानेस सौत मार्सेलिनो को 57 मिनट में 6-21, 21-12, 21-17 से हराया। वह अगले दौर में इंडोनेशिया के आठवें वरीय अल्वी फरहान से भिड़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी और इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिकी ओपन में अपना पहला सुपर 300 खिताब जीतने वाले आयुष ने कनाडा के सैम युआन को 33 मिनट में 21-11, 21-15 से पराजित किया। कर्नाटक के इस 20 वर्षीय खिलाड़ी का सामना दूसरे दौर में जापान के चौथे वरीय कोडाई नाराओका और कनाडा के शियाडोंग शेंग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
मकाऊ ओपन के सेमीफाइनलिस्ट मन्नेपल्ली ने डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को 66 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-19 से हराया। राष्ट्रीय खेल 2023 के स्वर्ण पदक विजेता मन्नेपल्ली का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के पांचवें वरीय लिन चुन-यी से होगा।
इस बीच किरण जॉर्ज को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद जापान के छठी वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो से 21-11, 22-24, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। निशिमोतो ने पिछले सप्ताह जापान मास्टर्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को हराया था।