US: 'रोनाल्डो की वजह से मेरा बेटा अब मेरा ज्यादा सम्मान करता है', व्हाइट हाउस डिनर में ऐसा क्यों बोले ट्रंप?
अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने विशेष रूप से रोनाल्डो का जिक्र किया और बताया कि उन्होंने सुपरस्टार फुटबॉलर को अपने बेटे बैरन से मिलवाया।
विस्तार
अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने विशेष रूप से रोनाल्डो का जिक्र किया और बताया कि उन्होंने सुपरस्टार फुटबॉलर को अपने बेटे बैरन से मिलवाया। ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'बैरन आपसे मिलकर काफी प्रभावित हुआ है। मुझे लगता है कि अब वह अपने पिता का थोड़ा और सम्मान करता है क्योंकि मैंने उसे आपसे मिलवाया।' रोनाल्डो 2014 के बाद शायद ही कभी अमेरिका आए हों, इसलिए यह उनका एक दुर्लभ यूएस विजिट माना जा रहा है।
🚨 JUST IN: Incredible moment as President Trump sits down for dinner with MELANIA, Cristiano Ronaldo, JD Vance, Apple CEO Tim Cook and others at the White House
— Eric Daugherty (@EricLDaugh) November 19, 2025
Elon Musk is there too!
This is what true CLASS looks like.
47 knows how to be an amazing host. pic.twitter.com/lutnxNHDqy
रोनाल्डो 2022 के अंत से सऊदी क्लब अल-नस्र के साथ जुड़े हुए हैं, जहां उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट करीब 200 मिलियन डॉलर बताया जाता है। जून में उन्होंने क्लब के साथ दो साल का अतिरिक्त करार किया, जिसका मालिकाना हक सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के पास है और इसके अध्यक्ष खुद क्राउन प्रिंस बिन सलमान हैं।
क्राउन प्रिंस बिन सलमान की यह व्हाइट हाउस यात्रा 2018 के बाद पहली थी। उस समय पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद अमेरिका-सऊदी संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने माना था कि ऑपरेशन में प्रिंस की भूमिका रही हो सकती है, हालांकि उन्होंने आरोपों को खारिज किया है।
सऊदी अरब को 2034 फीफा विश्व कप की मेजबानी मिल चुकी है और रोनाल्डो इस बोली को प्रमोट करने वाले प्रमुख चेहरों में रहे। उन्होंने कहा था कि 2034 का वर्ल्ड कप अब तक का सबसे बेहतरीन होगा। अगले साल होने वाले 2026 फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो छठी बार खेलने उतरेंगे, जो एक नया रिकॉर्ड होगा। हालांकि उन्हें हाल ही में मिले रेड कार्ड के चलते पहले मैच से प्रतिबंधित किया जा सकता है। 2026 विश्व कप की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको कर रहे हैं।
ट्रंप खुद भी 2026 वर्ल्ड कप से जुड़े हुए हैं और उनके ओवल ऑफिस में फीफा ट्रॉफी की प्रतिकृति रखी हुई है। वह पांच दिसंबर को होने वाले वर्ल्ड कप ड्रॉ में भी मौजूद रहेंगे।