{"_id":"69156d2089c86f2b840697e2","slug":"lakshya-sen-storms-into-japan-masters-quarterfinals-to-face-loh-kean-yew-next-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Japan Masters Badminton: जापान मास्टर्स में लक्ष्य सेन की धमाकेदार जीत, क्वार्टरफाइनल में लो कियान से भिड़ंत","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Japan Masters Badminton: जापान मास्टर्स में लक्ष्य सेन की धमाकेदार जीत, क्वार्टरफाइनल में लो कियान से भिड़ंत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:01 AM IST
सार
क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य सेन का सामना सिंगापुर के ही पूर्व विश्व चैंपियन लो कियान यू से होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
लक्ष्य सेन
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन
विस्तार
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गुरुवार को जापान के कुमामोटो में चल रहे कुमामोटो मास्टर्स जापान के पुरुष एकल वर्ग में शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को सीधे सेटों में 21-13, 21-11 से मात दी। यह मुकाबला सिर्फ 39 मिनट चला, जिसमें लक्ष्य ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा। हालांकि, एचएस प्रणय का सफर दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया। प्रणय को 46 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में डेनमार्क के रासमस गेम्के के हाथों 18-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
शुरुआत में मिला कड़ा मुकाबला
पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरुआती दौर में कड़ी टक्कर देखने को मिली। लक्ष्य ने 8-5 की बढ़त बनाई, हालांकि तेह ने वापसी करते हुए 10-9 से बढ़त ले ली। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार लय पकड़ते हुए ब्रेक तक 11-10 से बढ़त हासिल की। इसके बाद लक्ष्य ने लगातार 7 अंक लेकर पहला गेम आसानी से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में एकतरफा मुकाबला
दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने पूरी तरह दबदबा दिखाया। उन्होंने शुरुआत में ही 5-0 की बढ़त बनाते हुए तेह को कोई मौका नहीं दिया। इंटरवल तक स्कोर 11-3 हो चुका था। इसके बाद लक्ष्य ने लगातार सटीक शॉट्स के साथ मुकाबले को अपने पक्ष में खत्म किया।
अब अगली चुनौती लो कियान यू
क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य सेन का सामना सिंगापुर के ही पूर्व विश्व चैंपियन लो कियान यू से होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में भारत के एचएस प्रणय डेनमार्क के रास्मस जेम्के से भिड़ेंगे।
Trending Videos
शुरुआत में मिला कड़ा मुकाबला
पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरुआती दौर में कड़ी टक्कर देखने को मिली। लक्ष्य ने 8-5 की बढ़त बनाई, हालांकि तेह ने वापसी करते हुए 10-9 से बढ़त ले ली। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार लय पकड़ते हुए ब्रेक तक 11-10 से बढ़त हासिल की। इसके बाद लक्ष्य ने लगातार 7 अंक लेकर पहला गेम आसानी से अपने नाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे गेम में एकतरफा मुकाबला
दूसरे गेम में लक्ष्य सेन ने पूरी तरह दबदबा दिखाया। उन्होंने शुरुआत में ही 5-0 की बढ़त बनाते हुए तेह को कोई मौका नहीं दिया। इंटरवल तक स्कोर 11-3 हो चुका था। इसके बाद लक्ष्य ने लगातार सटीक शॉट्स के साथ मुकाबले को अपने पक्ष में खत्म किया।
अब अगली चुनौती लो कियान यू
क्वार्टरफाइनल में लक्ष्य सेन का सामना सिंगापुर के ही पूर्व विश्व चैंपियन लो कियान यू से होगा। दोनों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में भारत के एचएस प्रणय डेनमार्क के रास्मस जेम्के से भिड़ेंगे।