{"_id":"691ddc3121a52ce096002c37","slug":"grandmaster-arjun-erigaisi-was-knocked-out-of-the-fide-chess-world-cup-indian-challenge-ends-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIDE World Cup: अर्जुन एरिगेसी को वेई यी से मिली हार, फिडे शतरंज विश्व कप में समाप्त हुई भारतीय चुनौती","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
FIDE World Cup: अर्जुन एरिगेसी को वेई यी से मिली हार, फिडे शतरंज विश्व कप में समाप्त हुई भारतीय चुनौती
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पणजी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 19 Nov 2025 08:33 PM IST
सार
एरिगेसी को टाईब्रेक में पराजय मिली जिससे वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। रेपिड टाईब्रेक बाजियों में भाग्य ने एरिगेसी का साथ नहीं दिया।
विज्ञापन
अर्जुन एरिगेसी
- फोटो : ICF
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी को चीन के वेई यी से 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा जिससे फिड शतरंज विश्व कप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। एरिगेसी को टाईब्रेक में पराजय मिली जिससे वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। रेपिड टाईब्रेक बाजियों में भाग्य ने एरिगेसी का साथ नहीं दिया। चीन के खिलाड़ी ने एरिगेसी पर लगातार दबाव बनाए रखा। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली टाईब्रेक बाजी ड्रॉ रही, लेकिन दूसरी बाजी में एरिगेसी ने नियंत्रण गंवाने के साथ मुकाबला भी गंवा दिया।
सफेद मोहरों से खेल रहे थे एरिगेसी
एरिगेसी दूसरी बाजी में सफेद मोहरों से खेल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद फायदा उठाने में नाकाम रहे। आंद्रे इसिपेंको ने टाईब्रेकर की शुरुआती दो बाजियां ड्रॉ रहने के बाद अगली दोनों बाजियां जीतकर अमेरिका के सैम शेंकलैंड को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एरिगेसी के बाहर होने का मतलब होगा कि कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में इस बार आर प्रज्ञानंद के रूप में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी होगा जो पूरे साल अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जगह बनाएंगे।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल टाईब्रेक में जोस एडवर्डो एलकेंटारा को 3.5-2.5 से हराकर जावोखीर सिंदारोव सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले उज्बेकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याकुबोएव भी अंतिम चार में पहुंच चुके हैं। अब सेमीफाइनल में इसिपेंको की भिड़ंत वेई यी से होगी, जबकि नोदिरबेक और सिंदारोव आमने-सामने होंगे।
Trending Videos
सफेद मोहरों से खेल रहे थे एरिगेसी
एरिगेसी दूसरी बाजी में सफेद मोहरों से खेल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद फायदा उठाने में नाकाम रहे। आंद्रे इसिपेंको ने टाईब्रेकर की शुरुआती दो बाजियां ड्रॉ रहने के बाद अगली दोनों बाजियां जीतकर अमेरिका के सैम शेंकलैंड को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एरिगेसी के बाहर होने का मतलब होगा कि कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में इस बार आर प्रज्ञानंद के रूप में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी होगा जो पूरे साल अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जगह बनाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अन्य क्वार्टर फाइनल टाईब्रेक में जोस एडवर्डो एलकेंटारा को 3.5-2.5 से हराकर जावोखीर सिंदारोव सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले उज्बेकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बने। इससे पहले उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याकुबोएव भी अंतिम चार में पहुंच चुके हैं। अब सेमीफाइनल में इसिपेंको की भिड़ंत वेई यी से होगी, जबकि नोदिरबेक और सिंदारोव आमने-सामने होंगे।