{"_id":"691dfc294ec4d52d4e0a33c2","slug":"nikhat-zareen-jaismine-and-four-other-indian-boxers-march-into-finals-of-world-boxing-cup-finals-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"World Boxing Cup Finals: भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन, निकहत-जैसमीन समेत चार अन्य खिलाड़ी फाइनल में","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
World Boxing Cup Finals: भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन, निकहत-जैसमीन समेत चार अन्य खिलाड़ी फाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ग्रेटर नोएडा
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:50 PM IST
सार
कंधे की चोट के कारण एक साल बाहर रहने के बाद सितंबर में विश्व चैंपियनशिप के जरिये वापसी करने वाली दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ने 51 किलो वर्ग में कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में उजबेकिस्तान की जानीवा गुलसेवर को हराया।
विज्ञापन
निकहत जरीन
- फोटो : BFI Media
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिससे निकहत जरीन और जैसमीन लंबोरिया समेत चार अन्य मुक्केबाज विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स के फाइनल में पहुंच गईं। जादुमणि सिंह एम (50 किलो), पवन बर्तवाल (55 किलो), सचिन सिवाच (60 किलो) और हितेश गुलिया (70 किलो) भी खिताबी मुकाबले में पहुंच गए । भारत के 15 मुक्केबाज गुरुवार को स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलेंगे।
निकहत का अब शुआन से सामना
कंधे की चोट के कारण एक साल बाहर रहने के बाद सितंबर में विश्व चैंपियनशिप के जरिये वापसी करने वाली दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ने 51 किलो वर्ग में कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में उजबेकिस्तान की जानीवा गुलसेवर को हराया। निकहत आखिरी बार 20 महीने पहले पिछले साल फरवरी में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में पोडियम तक पहुंची थीं। दिल्ली में दो साल पहले विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली निकहत ने कहा, 'मुझे खुशी है कि पेरिस ओलंपिक के बाद मेरे पदकों का खाता खुला है। यहां से आगे ही जाना है। मैं यहीं पर विश्व चैंपियन बनी थी और आज मैने सेमीफाइनल जीता है।' निकहत का सामना अब चीनी ताइपे की गुओ यि शुआन से होगा।
57 किलो की विश्व चैंपियन जैसमीन ने पूर्व एशियाई युवा चैंपियन कजाखस्तान की उलजहां सारसेंबेक को 5-0 से हराया। इससे पहले जदुमणि ने ऑस्ट्रेलिया के उमर इजाज को पुरुषों के 50 किलो सेमीफाइनल में हराया। नीरज फोगाट (65 किलो), जुगनू (85 किलो) और सुमित कुंडू (75 किलो) टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
Trending Videos
निकहत का अब शुआन से सामना
कंधे की चोट के कारण एक साल बाहर रहने के बाद सितंबर में विश्व चैंपियनशिप के जरिये वापसी करने वाली दो बार की विश्व चैंपियन निकहत ने 51 किलो वर्ग में कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में उजबेकिस्तान की जानीवा गुलसेवर को हराया। निकहत आखिरी बार 20 महीने पहले पिछले साल फरवरी में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में पोडियम तक पहुंची थीं। दिल्ली में दो साल पहले विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली निकहत ने कहा, 'मुझे खुशी है कि पेरिस ओलंपिक के बाद मेरे पदकों का खाता खुला है। यहां से आगे ही जाना है। मैं यहीं पर विश्व चैंपियन बनी थी और आज मैने सेमीफाइनल जीता है।' निकहत का सामना अब चीनी ताइपे की गुओ यि शुआन से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
57 किलो की विश्व चैंपियन जैसमीन ने पूर्व एशियाई युवा चैंपियन कजाखस्तान की उलजहां सारसेंबेक को 5-0 से हराया। इससे पहले जदुमणि ने ऑस्ट्रेलिया के उमर इजाज को पुरुषों के 50 किलो सेमीफाइनल में हराया। नीरज फोगाट (65 किलो), जुगनू (85 किलो) और सुमित कुंडू (75 किलो) टूर्नामेंट से बाहर हो गए।