Smriti Palash Video: स्टेज पर डांस करते दिखे स्मृति-पलाश, हल्दी-मेहंदी के बाद संगीत सेरेमनी से वीडियो वायरल
Smriti Palash Sangeet Ceremony: पलाश मुच्छाल और स्मृति मंधाना की शादी के फंक्शन बड़ी धूमधाम से हो रहे हैं। हल्दी-मेहंदी के बाद अब दोनों के संगीत सेरमनी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
विस्तार
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल की शादी 23 नवंबर को होने वाली है। इन दोनों की शादी चर्चाओं में बनी हुई है। हल्दी सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं। अब संगीत सेरेमनी से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पलाश और स्मृति स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं। देखें वीडियो।
स्टेज पर जमकर झूमे पलाश और स्मृति
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल एक साथ डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में स्मृति वरमाला लेकर आती हैं और पलाश के गले में डाल देती हैं। इसके बाद दोनों साथ डांस करते हैं। वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक-दूसरे के लिए स्टेज पर गाया गाना, फैमिली ने भी दिया साथ
स्मृति और पलाश ने एक-दूसरे के लिए स्टेज पर रोमांटिक सॉन्ग गाए। स्मृति ने पलाश को प्रपोज किया। स्मृति ने अपने पैरेंट्स के साथ भी डांस किया। वहीं पलाश की बहन पलक ने भी अपने भाई और भाभी के लिए डांस किया। पूरा परिवार स्मृति और पलाश की शादी में झूमकर नाचा।
View this post on Instagram
महिला क्रिकेट टीम ने स्मृति के लिए किया डांस
इस वीडियो की बात करें, तो ये भी संगीत सेरेमनी का ही वीडियो है। इसमें पूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपनी दोस्त और खिलाड़ी स्मृति मंधाना के लिए खास तरीके का ग्रुप डांस कर रहे हैं। सभी 'तेरा यार हूं मैं' गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं। यह बहुत ही प्यारा वीडियो है।
यह खबर भी पढ़ें: Smriti Palash Mehndi Photos: स्मृति के हाथों पर रची पलाश के नाम की मेहंदी, प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज वायरल
शादी में शामिल होंगे कई दिग्गज
स्मृति जहां क्रिकेट की दुनिया की स्टार हैं। वहीं, पलाश मुच्छाल म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर हैं। कल रविवार 23 नवंबर को दोनों शादी करने जा रहे हैं। इस हाई प्रोफाइल शादी में फिल्म और क्रिकेट जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। शादी से पहले पलाश ने स्मृति को डीवाई पाटिल स्टेडियम में रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। कपल का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।