Deaflympics 2025: डेफलिंपिक्स में चमका भारत, 25 मीटर पिस्टल में अभिनव देशवाल ने रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
फाइनल में अभिनव ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले पांचों शॉट्स में सटीक निशाना लगाया और दूसरी सीरीज में चार हिट किए। इसके बाद उन्होंने अगले 20 में से 18 शॉट्स लक्ष्य पर लगाए, जिनमें दो बार पांचों के पांच हिट शामिल रहे। अंतिम दौर में उन्होंने तीन हिट किए, जो उनका सबसे कम स्कोर था, लेकिन तब तक बढ़त इतनी मजबूत थी कि स्वर्ण पदक पक्का हो गया।
विस्तार
Abhinav Deshwal strikes GOLD at Deaflympics 2025! 🥇
— SAI Media (@Media_SAI) November 23, 2025
A phenomenal show of skill & composure as he dominates the Men’s 25m Pistol final with a score of 44/50, even after a last-shot malfunction.
Abhinav also equalled the World & Deaflympic Record with a stunning 575 in… pic.twitter.com/Tis2pduDqN
फाइनल में अभिनव ने शुरुआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले पांचों शॉट्स में सटीक निशाना लगाया और दूसरी सीरीज में चार हिट किए। इसके बाद उन्होंने अगले 20 में से 18 शॉट्स लक्ष्य पर लगाए, जिनमें दो बार पांचों के पांच हिट शामिल रहे। अंतिम दौर में उन्होंने तीन हिट किए, जो उनका सबसे कम स्कोर था, लेकिन तब तक बढ़त इतनी मजबूत थी कि स्वर्ण पदक पक्का हो गया। क्वालिफिकेशन राउंड में भी अभिनव का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 575-13x के स्कोर के साथ वर्ल्ड डेफ क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड और डेफलिंपिक्स रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं चेतन सपकाल ने 573-21x के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ शूटिंग में भारत का यह 15वां पदक है।