North Zone Inter University Cricket: दूसरे दिन हुए छह मैच, चार टीमों को मिला वॉक ओवर
प्रतिद्वंदी टीमों के न आने पर चार टीमों को वॉकओवर मिला। इनमें गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नोएडा, प्रो. राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज और पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना शामिल है।
विस्तार
एएमयू में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन छह मैच खेले गए। आरएमपीयू, लखनऊ यूनिवर्सिटी, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली, डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा और बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा ने जीत दर्ज की। चार टीमों को वाॅक ओवर मिला।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए निर्धारित 20 ओवर के मैच में लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ ने थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पटियाला को पांच विकेट से हरा दिया। पटियाला ने 162 रन बनाए। अपूर्व ने 41 रन और दक्ष ने 38 रन बनाए। लखनऊ के क्षितिज त्रिपाठी ने चार विकेट झटके। जवाब में उतरी लखनऊ की टीम ने 19 ओवर में 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। आदित्य प्रताप सिंह ने 43 रन और यश वर्धमान सिंह ने 58 रन बनाए। पटियाला के करमान और देवांश अग्रवाल ने दो-दो विकेट झटके।
मार्क क्रिकेट के मैदान पर खेले गए निर्धारित 17 ओवर के मैच में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर ने सीसीएसएचए यूनिवर्सिटी हिसार को 72 रन से हरा दिया। सहारनपुर की टीम 18 ओवर में 166 रन पर सिमट गई। हर्षित ने 68 रन और मानव राठी ने 31 रन की पारी खेली। सहारनपुर के मोहम्मद फरीद ने तीन, सार्थक और दिनेश ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में उतरी हिसार की टीम नौ विकेट पर 94 रन ही बना सकी। अंकुश ने 38 रन और राहुल ने 17 रन बनाए। सहारनपुर के पुंढीर ने तीन, हिमांशु, जितेंद्र और चौधरी ने दो-दो विकेट झटके।
एएमयू के एथलेक्टिस मैदान पर खेले गए 20 ओवर के मैच में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी को तीन विकेट से हरा दिया। झांसी ने नौ विकेट पर 170 रन बनाए। शुभेंद्र ने 40 रन, अर्पित साहू ने 39 रन बनाए। मोहाली के अरमान वाधवा ने पांच विकेट झटके। जवाब में उतरी मोहाली ने 20वें ओवर में 171 रन बनाकर जीत दर्ज की। नितेश कुमार ने 50 रन की पारी खेली। अरमान ने 46 रन बनाए। झांसी के सात्विक तिवारी ने तीन, ध्रुव गुप्ता और गौरव राजपूत ने दो-दो विकेट झटके।
मार्क क्रिकेट के मैदान पर खेले गए निर्धारित 20 ओवर के मैच में डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा ने आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल जालंधर को चार विकेट से मात दी। जालंधर ने आठ विकेट पर 150 रन बनाए। आर्यन वर्मा ने 45 रन, हरेल वशिष्ठ ने 34 रन बनाए। आगरा के राज शेखर, अनुज, गौरव ने दो-दो विकेट झटके। आगरा की टीम ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपांशु अत्री ने 72 रन और राज शेखर ने 45 रन बनाए।
पावना मैदान पर खेले गए मैच में बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा ने दून यूनिवर्सिटी देहरादून को छह विकेट से हरा दिया। देहरादून ने नौ विकेट पर 119 रन बनाए। नोएडा के वंश माथुर और ओजस सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके। जवाब में उतरी नोएडा की टीम ने 15.5 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लियया। मोहनीस त्रिपाठी ने 88 रन की शानदार पारी खेली। देहरादून के अर्जुन उन्नियाल ने दो विकेट झटके।
हिमांशु का चला बल्ला, बने मैन ऑफ द मैच
एएमयू पवेलियन मैदान पर खेले गए निर्धारित 20 ओवर के मैच में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी (आरएमपीयू) अलीगढ़ ने जामिया हमदर्द नई दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया। जामिया ने नौ विकेट पर 118 रन बनाए। माज खान ने 49 रन की पारी खेली। अलीगढ़ के सचिन यादव और योगेश चंद्रा ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में उतरी अलीगढ़ की टीम ने 13.1 ओवर में 124 रन बनाकर मैच जीत लिया। हिमांशु चौधरी ने 42 रन, अमनदीप सिंह, आयुष गुप्ता ने 19-19 रन बनाए। जामिया के सत्यार्थ प्रकाश ने दो विकेट झटके।
इन टीमों को मिला वॉकओवर
प्रतिद्वंदी टीमों के न आने पर चार टीमों को वॉकओवर मिला। इनमें गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नोएडा, प्रो. राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज और पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना शामिल है। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी असलम अली, एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद, अमजद अली रिजवी, आयोजन सचिव प्रो. मोहम्मद शमीम, डॉ. फैसल शेरवानी, आसिफ, मजहर उल कमर, खुसरो मारूफ आदि मौजूद रहे।