{"_id":"6921bdaa7260e503700df308","slug":"fide-announced-a-relaxed-dress-code-for-next-month-s-world-rapid-and-blitz-championships-in-doha-2025-11-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIDE: विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप के लिए फिडे ने बदले नियम, ड्रेस संहिता में ढील दी; क्यों लिया फैसला?","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
FIDE: विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप के लिए फिडे ने बदले नियम, ड्रेस संहिता में ढील दी; क्यों लिया फैसला?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 22 Nov 2025 07:12 PM IST
सार
विश्व शतरंज संचालन संस्था के अपडेट हुए नियमों के अनुसार 25 से 30 दिसंबर तक दोहा में होने वाली प्रतियोगिता के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए गहरे रंग के बिजनेस-कैजुअल ट्राउजर पहनने की अनुमति होगी जिसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए नीले, काले या स्लेटी रंग में क्लासिक, नॉन-डिस्ट्रेस्ड जींस भी शामिल हैं।
विज्ञापन
शतरंज
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
शतरंज की वैश्विक संस्था फिडे ने अगले महीने दोहा में होने वाली विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप के लिए नियम बदले हैं। फिडे ने ड्रेस संहिता में ढील दी है जिससे अब खिलाड़ी कम्फर्ट ड्रेस पहन सकेंगे जिसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए क्लासिक नॉन-डिस्ट्रेस्ड जींस पहनने की अनुमति होगी। दरअसल, एक साल पहले इसी टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन के जींस पहनने से विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद अब फिडे ने नियम में ढील देने का फैसला किया है।
Trending Videos
फिडे ने नियमों में किया संशोधन
विश्व शतरंज संचालन संस्था के अपडेट हुए नियमों के अनुसार 25 से 30 दिसंबर तक दोहा में होने वाली प्रतियोगिता के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए गहरे रंग के बिजनेस-कैजुअल ट्राउजर पहनने की अनुमति होगी जिसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए नीले, काले या स्लेटी रंग में क्लासिक, नॉन-डिस्ट्रेस्ड जींस भी शामिल हैं। फिडे ड्रेस संहिता के अनुसार पुरुषों के लिए सूट, एक रंग की शर्ट, जूते, लोफर्स और एक रंग के स्नीकर्स की भी अनुमति है, जबकि महिला खिलाड़ी स्कर्ट या पैंट सूट, ड्रेस, जींस और गहरे रंग के ट्राउजर, ब्लाउज और इसी के अनुसार जूते पहन सकती हैं।
विश्व शतरंज संचालन संस्था के अपडेट हुए नियमों के अनुसार 25 से 30 दिसंबर तक दोहा में होने वाली प्रतियोगिता के लिए पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए गहरे रंग के बिजनेस-कैजुअल ट्राउजर पहनने की अनुमति होगी जिसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए नीले, काले या स्लेटी रंग में क्लासिक, नॉन-डिस्ट्रेस्ड जींस भी शामिल हैं। फिडे ड्रेस संहिता के अनुसार पुरुषों के लिए सूट, एक रंग की शर्ट, जूते, लोफर्स और एक रंग के स्नीकर्स की भी अनुमति है, जबकि महिला खिलाड़ी स्कर्ट या पैंट सूट, ड्रेस, जींस और गहरे रंग के ट्राउजर, ब्लाउज और इसी के अनुसार जूते पहन सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संहिता के मुताबिक कपड़े साफ-सुथरे होने चाहिए जो कहीं से फटे नहीं हों या उन पर आपत्तिजनक शब्द या लोगो नहीं होने चाहिए। टूर्नामेंट के दौरान टी-शर्ट, शॉर्ट्स, बेसबॉल कैप और बीचवियर पर पांबदी बरकरार है। शतरंज की 101 साल पुरानी विश्व संचालन संस्था ने पिछले साल हुए विवाद के बाद सितंबर में लंबे समय से चली आ रही ड्रेस संहिता में ढील देकर परंपरा तोड़ दी थी। इसने खिलाड़ियों को ग्रैंड स्विस और महिला ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट में जींस पहनने की इजाजत दी थी जो अब पूरे बोर्ड में लागू हो गई है।
कार्लसन के जींस पहनने पर क्यों हुआ था विवाद?
कार्लसन पिछले साल इसी प्रतियोगिता के रैपिड दौर के लिए ऐसी जींस पहनकर पहुंचे थे जो 2024 की ड्रेस संहिता के मुताबिक नहीं थी। उन पर 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। उन्हें चेतावनी भी दी गई थी लेकिन उन्होंने तुंरत जींस बदलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने रैपिड टूर्नामेंट के बाकी हिस्से से नाम वापस ले लिया था और फिडे की आलोचना भी की थी। वह ब्लिट्ज वर्ग में इयान नेपोमनियाच्ची के साथ संयुक्त विजेता बने और बाद में अपनी जींस लगभग 31.5 लाख रुपये में नीलाम कर दी थी। इस राशि को उन्होंने दान कर दिया था। विश्व चैंपियन डी गुकेश साल के आखिर में होने वाली चैंपियनशिप में 41 दल की भारतीय टीम (28 पुरुष और 13 महिला) की अगुआई करेंगे।
कार्लसन पिछले साल इसी प्रतियोगिता के रैपिड दौर के लिए ऐसी जींस पहनकर पहुंचे थे जो 2024 की ड्रेस संहिता के मुताबिक नहीं थी। उन पर 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। उन्हें चेतावनी भी दी गई थी लेकिन उन्होंने तुंरत जींस बदलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने रैपिड टूर्नामेंट के बाकी हिस्से से नाम वापस ले लिया था और फिडे की आलोचना भी की थी। वह ब्लिट्ज वर्ग में इयान नेपोमनियाच्ची के साथ संयुक्त विजेता बने और बाद में अपनी जींस लगभग 31.5 लाख रुपये में नीलाम कर दी थी। इस राशि को उन्होंने दान कर दिया था। विश्व चैंपियन डी गुकेश साल के आखिर में होने वाली चैंपियनशिप में 41 दल की भारतीय टीम (28 पुरुष और 13 महिला) की अगुआई करेंगे।