सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   People with vested interests trying to create rift between BJP, Tipra Motha: Pradyot

Tripura: 'भाजपा और टिपरा मोथा के बीच दरार पैदा करने की कोशिश', जानें टीएमपी सुप्रीमो ने किस पर लगाए आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अगरतला Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 24 Nov 2025 11:26 AM IST
सार

त्रिपुरा में सत्ताधारी गठबंधन के घटक दल टिपरा मोथा पार्टी के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने दावा किया है कि कुछ लोग निहित स्वार्थ के लिए भाजपा औप टीएमपी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस उद्देश्य गठबंधन सरकार को कमजोर करना है।

विज्ञापन
People with vested interests trying to create rift between BJP, Tipra Motha: Pradyot
टिरपा मोथा प्रमुख प्रद्योत देबबर्मा (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने आरोप लगाया है कि कुछ 'स्वार्थी लोग' भाजपा और टिपरा मोथा के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि त्रिपुरा की गठबंधन सरकार को कमजोर किया जा सके। प्रद्योत ने दावा किया कि एक राज्य मंत्री खुद आदिवासी समुदाय के बीच तनाव भड़काने में लगे हुए हैं। उनके बयान ऐसे समय आए हैं जब जंपुइजाला (सेपाहिजाला) और खू्मलुंग (पश्चिम त्रिपुरा) में दोनों दलों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। इन दोनों जिलों की सीमाएं एक-दूसरे से लगती हैं।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Justice Surya Kant: भारत के 53वें CJI बने जस्टिस सूर्यकांत; जानें हरियाणा के गांव से सुप्रीम कोर्ट तक का सफर
विज्ञापन
विज्ञापन


सीएम ने हिंसा के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार
हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 'कम्युनिस्ट मानसिकता' को जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने अब तक चार FIR दर्ज की हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ये घटनाएं 18 से 20 नवंबर के बीच हुईं।

'हमारा ध्यान सिर्फ शांति और विकास पर'
हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने कहा, 'कुछ लोग जान-बूझकर भाजपा और टिपरा मोथा में फूट डालना चाहते हैं। अगर दोनों तरफ के समर्थक हिंसा करते रहेंगे, तो मुख्यमंत्री और मैं-दोनों दुखी होंगे। हमारा ध्यान सिर्फ शांति और विकास पर है।' उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मुख्यमंत्री को कमजोर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Maharashtra: राज्य मंत्री मुंडे के निजी सहायक अनंत गारजे गिरफ्तार, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

एक मंत्री पर टीएमपी सुप्रीमो ने लगाए आरोप
प्रद्योत ने एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'एक मंत्री पैसे और बल का इस्तेमाल करके टिपरासा लोगों के बीच हिंसा भड़का रहा है। मैं जानता हूँ कि उसे कौन फंड कर रहा है। अगर मैं नाम बता दूं, तो वह कहीं का नहीं रहेगा।' उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा करने वालों का कोई राजनीतिक विचार या धर्म नहीं होता। उन्होंने कहा, 'ये लोग कभी भी पार्टी झंडा बदल लेते हैं। इन्हें सिर्फ पैसों के लिए हिंसा करनी है, और इन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलता है। पुलिस को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed