सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Women Security Forces to Guard China Border: ITBP Sets Up 10 High-Altitude All-Women Posts

नारी शक्ति: चीन सीमा पर अब महिला योद्धाओं की तैनाती, 14 हजार फीट ऊंचाई पर संभालेंगी 10 चौकियों की कमान

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 24 Nov 2025 07:12 AM IST
सार

आईटीबीपी चीन सीमा पर 10 नई महिला चौकियां स्थापित कर रही है। महिला योद्धाएं 14,000 फीट तक ऊंचाई पर तैनात होंगी। लद्दाख और हिमाचल में दो चौकियां बन रही हैं।

विज्ञापन
Women Security Forces to Guard China Border: ITBP Sets Up 10 High-Altitude All-Women Posts
चीन सीमा पर अब महिला योद्धाओं की तैनाती - फोटो : अमर उजाला प्रिन्ट/एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) चीन से लगती सीमा यानी एलएसी पर 10 चौकियां स्थापित करेगी, जिनकी कमान सिर्फ महिलाओं योद्धाओं के हाथ में रहेगी। इनमें से दो चौकियां स्थापित होने की प्रक्रिया में हैं, जबकि आठ अन्य कुछ समय बाद संचालित होंगी।

Trending Videos

आईटीबीपी 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रक्षा करती है, जो बेहद दुर्गम और बर्फीला सीमांत क्षेत्र है। एक लाख से ज्यादा कर्मियों वाली आईटीबीपी की सीमा चौकियां 9,000 से 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं। जम्मू में आयोजित बल की 64वीं स्थापना दिवस परेड के दौरान शनिवार को आईटीबीपी के महानिदेशक प्रवीण कुमार ने कहा, महिला योद्धाओं की भूमिका बढ़ाने के लिए आईटीबीपी लद्दाख के लुकुंग और हिमाचल प्रदेश के थांगी में महिला कर्मियों वाली दो सीमा चौकियां स्थापित करने की प्रक्रिया में है। इस मोर्चे पर आठ और महिला चौकियां संचालित की जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- एसआईआर के डर से बांग्लादेशी प्रवासियों में भगदड़, दो हफ्तों में करीब 26,000 लोग हो गए गायब

215 सीमा चौकियां बढ़ाई गईं
लद्दाख में 2020 के सैन्य झड़प के बाद शुरू की गई अपनी महत्वाकांक्षी अग्रिम मोर्चा योजना के तहत, अर्धसैनिक बल ने अब तक भारत के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में अग्रिम मोर्चे पर 215 सीमा चौकियां अतिरिक्त बनाई हैं। महानिदेशक ने कहा, हमने अग्रिम तैनाती योजना पर काम किया है और इसके परिणामस्वरूप, अग्रिम मोर्चे की सीमा चौकियों की संख्या अब 180 की तुलना में 215 हो गई है।


ये भी पढ़ें:- Indian Navy: आज मिलेगा दुश्मन पनडुब्बियों का मौन शिकारी, नौसेना में शामिल होगा स्वदेशी युद्धपोत 'माहे'

उन्होंने कहा, सात नई बटालियन और एक सेक्टर मुख्यालय की स्थापना ने न केवल इस योजना को मजबूत किया है, बल्कि अग्रिम क्षेत्रों तक हमारी पहुंच और निगरानी को भी बढ़ाया है। केंद्र ने 2023 में आईटीबीपी के लिए सात और बटालियन तथा लगभग 9,400 कर्मियों वाला एक सेक्टर कार्यालय स्वीकृत किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed