TOP News: जस्टिस सूर्यकांत आज बनेंगे 53वें CJI; जी-20 समिट में दिखा भारत का दबदबा; उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी
सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे, वहीं निवर्तमान CJI डीवाई गवई ने स्पष्ट किया है कि वे रिटायरमेंट के बाद कोई सरकारी पद स्वीकार नहीं करेंगे। अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, अमेरिकी विरोध और कूटनीतिक विवादों के बीच जी-20 सम्मेलन का समापन हुआ, जहां भारत ने अपनी सशक्त मौजूदगी और नेतृत्व क्षमता का दमखम दिखाया। उधर, मौसम ने भी करवट ली है। उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है, कश्मीर में पारा माइनस में पहुंच गया है, जबकि पंजाब-हरियाणा में शीतलहर तेज हो गई है। दिल्ली में भी सुबह-शाम की ठंडक लोगों को महसूस होने लगी है। इस बीच भारतीय नौसेना को आज मिलेगा दुश्मन की पनडुब्बियों का ‘मौन शिकारी’, जब नौसेना में स्वदेशी तकनीक से बना युद्धपोत ‘माहे’ आधिकारिक रूप से शामिल किया जाएगा। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
जस्टिस सूर्यकांत आज बनेंगे 53वें सीजेआई
जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ लेंगे। वह जस्टिस बीआर गवई की जगह लेंगे। जस्टिस सूर्यकांत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने, बिहार मतदाता सूची समीक्षा व पेगासस स्पाइवेयर केस जैसे कई अहम फैसलों का हिस्सा रहे हैं। वह 9 फरवरी, 2027 को सेवानिवृत्त होंगे। बतौर सीजेआई उनका कार्यकाल करीब 15 माह का होगा। पढ़ें पूरी खबर...
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन रविवार को विवादों के बीच सम्पन्न हो गया। अमेरिका के बहिष्कार के कारण दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने समापन समारोह के मौके पर किसी अमेरिकी अधिकारी को गवेल (अध्यक्षता का प्रतीक हथौड़ा) नहीं सौंपा। बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी, समूह के सदस्य देशों के नेताओं के साथ उनकी मुलाकात से लेकर सम्मेलन के एजेंडे तक में भारत का दबदबा पूरी तरह नजर आया। पढ़ें पूरी खबर...
उत्तर भारत में सर्दी धीरे-धीरे अपने तेवर दिखा रही है। कश्मीर घाटी से लेकर पंजाब और हरियाणा तक तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। श्रीनगर सहित कश्मीर के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है, जबकि मैदानी राज्यों में रात का तापमान लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 27-28 नवंबर के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके बाद ठंड और बढ़ेगी। पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में माहे-श्रेणी का पहला स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत सोमवार को नौसेना में शामिल होने जा रहा है। कोचीन शिपयार्ड द्वारा निर्मित इस श्रेणी के आठ पनडुब्बी रोधी पोत नौसेना के बेड़े में शामिल होने हैं, जिनमें से यह पहला पोत है। इस समारोह की अध्यक्षता सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली में इंडिया गेट पर उस समय हालात असामान्य हो गये जब वायु गुणवत्ता में गिरावट के लिए किया गया विरोध-प्रदर्शन मारे गये नक्सली कमांडर 'हिडमा अमर रहे' के नारों से गूंज उठा। इंडिया गेट पर युवा प्रदर्शनकारी अपने साथ हिडमा के नाम लिखी तख्तियां और पोस्टर लेकर आये थे। प्रदर्शनकारी व्यवस्था से नाराज थे और उसे बदलने की आवाज उठा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली धमाके की जांच में खुलासा हुआ है कि सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल में शामिल डॉक्टरों के दिमाग में जिहाद का जहर भरने का काम 2019 से ही चल रहा था। सीमा पार से सक्रिय आतंक के आकाओं का यह नेटवर्क उन्हें सोशल मीडिया मंच के जरिये कट्टरपंथ का पाठ पढ़ा रहा था। पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिका की मध्यस्थता में लागू किए गए गाजा युद्धविराम को इस्राइल ने पिछले 44 दिनों में लगभग 500 बार तोड़ा है, जिसमें सैकड़ों फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। यह दावा गाजा सरकार के मीडिया ऑफिस ने किया है, जिसकी रिपोर्ट अल जजीरा ने प्रकाशित की। पढ़ें पूरी खबर...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जीरो ग्रैटिट्यूड वाले तंज के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने रुख में नरमी दिखाई है। जेलेंस्की ने अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों का सार्वजनिक रूप से आभार जताया, जिससे दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव में थोड़ी नरमी के संकेत मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने कोलंबो में खेले गए पहले महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर ऐतिहासिक खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी तिरंगा लहराते हुए मैदान पर दौड़ीं और जश्न का माहौल देखते ही बन रहा था। ट्रॉफी लेने के दौरान कप्तान दीपिका टीसी ने हाल ही में महिला विश्व कप जीत के बाद हरमनप्रीत कौर द्वारा किए गए मशहूर सेलिब्रेशन को दोहराया। पढ़ें पूरी खबर...
बिग बॉस 19 अब अपने ग्रैंड फिनाले से बस कुछ ही हफ्ते दूर है और खेल आए दिन रोमांचक होता जा रहा है। आज रविवार को शो के वीकएंड का वार में एक और प्रतियोगी घर से विदा ले चुका है। यानी कि अब नौ प्रतियोगियों में से सिर्फ आठ लोग बचे हैं। आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट। चलिए जानते हैं...