Indian Navy Agniveer: संगीत के हैं शौकीन? नौसेना में निकली एमआर म्यूजिशियन की भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
Indian Navy Agniveer MR Musician Jobs: भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एमआर (संगीतकार) पदों के लिए नई भर्ती का एलान किया है। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।


विस्तार
Indian Navy Agniveer MR Musician Recruitment 2025: भारतीय नौसेना ने म्यूजिशियन एंट्री (02/2025 बैच) के तहत अग्निवीर MR पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत युवाओं को 4 वर्षों के लिए भारतीय नौसेना में सेवा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होगी और 13 जुलाई तक चलेगी।
भारतीय नौसेना की अग्निवीर MR (Musician) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, यह परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ "बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन" द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। यह पात्रता उन उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है जो संगीत के क्षेत्र में नौसेना के साथ सेवा करना चाहते हैं।
वैवाहिक स्थिति और नियम
इस भर्ती प्रक्रिया में केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को यह प्रमाणित करना होगा कि वे अविवाहित हैं, जिसके लिए 'अविवाहित प्रमाण पत्र' जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, सेवा के चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान अग्निवीरों को विवाह करने की अनुमति नहीं होगी।
संगीत से जुड़ी योग्यता भी है जरूरी
शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ इस भर्ती के लिए संगीत में दक्षता होना भी अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सुर, ताल और पूरा गाना ठीक से गाने की क्षमता होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें संगीत को सुनकर पहचानने की समझ भी होनी चाहिए। यह सिर्फ किताबों की जानकारी नहीं होनी चाहिए, बल्कि असली प्रदर्शन में भी ये सब दिखना चाहिए।
उम्मीदवारों को भारतीय या विदेशी किसी भी वाद्य यंत्र (म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट) को बजाना आना चाहिए। जैसे - कीबोर्ड, तबला, ड्रम, गिटार, बाँसुरी या कोई और यंत्र। किसी एक या एक से ज्यादा इंस्ट्रूमेंट्स में अच्छी पकड़ और अभ्यास होना जरूरी है।
कितनी होनी चाहिए आयु
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच होनी चाहिए। इसका मतलब है कि जिनका जन्म इन दो तारीखों में या इनके बीच हुआ है, वे ही आवेदन के पात्र होंगे। दोनों तिथियां भी शामिल की जाएंगी यानी अगर किसी का जन्म 1 सितंबर 2004 या 29 फरवरी 2008 को हुआ है, तो वे भी आवेदन कर सकते हैं।
शारीरिक योग्यता (Physical Fitness Test - PFT)
भर्ती में चुने जाने के लिए फिजिकल टेस्ट पास करना जरूरी है। पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी, साथ ही 20 उठक-बैठक (squats), पुश-अप और सिट-अप भी लगाने होंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8 मिनट में, साथ ही 15 उठक-बैठक, 10 पुश-अप और सिट-अप लगाने होंगे।
कितना मिलेगा वेतन?
अग्निवीर म्यूजिशियन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पहले वर्ष 30,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। दूसरे वर्ष यह वेतन बढ़कर 33,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा। तीसरे और चौथे वर्ष में यह वेतन क्रमशः और अधिक बढ़ेगा। इसके साथ ही, अग्निवीरों को जोखिम भत्ता, राशन, कपड़े और अन्य भत्ते भी निर्धारित नियमों के अनुसार दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों का चयन सबसे पहले उनकी मैट्रिक (10वीं) परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), संगीत क्षमता की परीक्षा और मेडिकल जांच से गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल होने के बाद ही अंतिम चयन किया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। सभी उम्मीदवार बिल्कुल निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। यह पहल सभी वर्गों के युवाओं को समान अवसर देने के उद्देश्य से की गई है।