{"_id":"6864d4546fefe999540b650a","slug":"ssc-recruitment-2025-apply-now-for-20-000-vacancies-for-10th-pass-to-graduates-at-ssc-gov-in-2025-07-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"SSC Jobs: एसएससी ने निकाली 20128 पदों पर भर्तियां, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए मौका; फौरन कर दें आवेदन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
SSC Jobs: एसएससी ने निकाली 20128 पदों पर भर्तियां, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए मौका; फौरन कर दें आवेदन
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Wed, 02 Jul 2025 02:28 PM IST
सार
SSC Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने जून महीने में सीजीएल, एमटीएस, सीएचएसएल, जेई सहित 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का बेहतरीन मौका है।
SSC Bharti 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 में विभिन्न विभागों के लिए 20,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती एसएससी की प्रमुख परीक्षाओं के माध्यम से की जाएगी, जिसमें एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, एसएससी एमटीएस और एसएससी जेई 2025 शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आइए जानते हैं किस भर्ती में कितने पद हैं, क्या है योग्यता और कब तक फॉर्म भर सकते हैं...
Trending Videos
2 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
1. SSC CGL 2025: 14582 पदों पर आवेदन का मौका
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा इस बार 14,582 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है। इस भर्ती में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप 'B' और 'C' पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...
2. SSC MTS Vacancy 2025: 10वीं पास उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की भर्ती कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाती है। जुलाई 2025 में इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई है। हवलदार के 1,075 पद भरे जाएंगे, जबकि एमटीएस की रिक्तियां अभी अधिसूचित नहीं की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों में चपरासी, क्लीनर, मेल डिलीवरी जैसे पद शामिल होते हैं। न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...
4 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
3. SSC CHSL 2025: 3131 पदों पर चल रही एसएससी सीएचएसएल की भर्ती
सीएचएसएल भर्ती अभियान 2025 के तहत कुल 3,131 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया की ऑनलाइन आवेदन की समयसीमा 18 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2025 (रात्रि 11:00 बजे तक) तय की गई है। उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (10+2) या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...
विज्ञापन
5 of 5
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik
4. SSC Junior Engineer 2025: जूनियर इंजीनियर के 1340 पदों पर नौकरी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया चालू है। उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बी.टेक डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।