{"_id":"681c9728ea2dd436c60b2118","slug":"jci-recruitment-city-slip-released-for-various-posts-download-here-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JCI: जूट कॉर्पोरेशन में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी, जानें कहां होगा आपका एग्जाम","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
JCI: जूट कॉर्पोरेशन में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी, जानें कहां होगा आपका एग्जाम
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Thu, 08 May 2025 05:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Jute Corporation of India Various Post Recruitment 2024: जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रतीकात्मक
- फोटो : फ्रीपिक

Trending Videos
विस्तार
Jute Corp JCI Various Post Recruitment 2024: जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (JCI) ने जूनियर इंस्पेक्टर, जूनियर असिस्टेंट और अकाउंटेंट पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। यह परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jutecorp.in पर जाकर अपने परीक्षा शहर की जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 से शुरू हुई थी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 निर्धारित की गई थी। परीक्षा शुल्क का भुगतान भी 30 सितंबर 2024 तक ही स्वीकार किया गया। परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में भर्ती के लिए तीन प्रमुख पदों पर कुल 90 रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें जूनियर इंस्पेक्टर के लिए 42, जूनियर सहायक के लिए 25, और लेखाकार के लिए 23 पद शामिल हैं। उम्मीदवार ध्यान दें, यह पर्ची आपका एडमिट कार्ड नहीं है, बल्कि यह केवल एक पूर्व सूचना दस्तावेज है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को यह जानकारी दी जाती है कि उनकी भर्ती परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएगी।
रिक्ति विवरण इस प्रकार है:
पोस्ट | अनारक्षित | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | ईडब्ल्यूएस | अनुसूचित जाति (SC) | अनुसूचित जनजाति (ST) | कुल पद |
---|---|---|---|---|---|---|
लेखाकार | 10 | 05 | 02 | 04 | 02 | 23 |
जूनियर सहायक | 11 | 06 | 02 | 04 | 02 | 25 |
जूनियर इंस्पेक्टर | 17 | 10 | 04 | 07 | 04 | 42 |
ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा शहर पर्ची
- सबसे पहले JCI की आधिकारिक वेबसाइट (jutecorp.in) पर जाएं।
- अब होमपेज पर दिए गए "Exam City Intimation Slip इसके बाद, JCI Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपकी परीक्षा शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें।