{"_id":"681b542f624ad1a228065fda","slug":"ras-interview-2023-dates-third-phase-of-interview-will-be-held-from-19-to-28-may-schedule-released-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RAS Interview 2023 Dates: 19 से 28 मई तक आयोजित होगा आरएएस भर्ती के साक्षात्कार का तृतीय चरण, कार्यक्रम जारी","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
RAS Interview 2023 Dates: 19 से 28 मई तक आयोजित होगा आरएएस भर्ती के साक्षात्कार का तृतीय चरण, कार्यक्रम जारी
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Wed, 07 May 2025 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार
RAS Interview 2023 Dates: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार (7 मई) को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के तहत साक्षात्कार के तृतीय चरण का कार्यक्रम जारी किया। आयोग की वेबसाइट पर साक्षात्कार पत्र यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे।

RAS Interview 2023

Trending Videos
विस्तार
RAS Interview 2023 Dates: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार (7 मई) को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के तहत साक्षात्कार के तृतीय चरण का कार्यक्रम जारी किया। आयोग की वेबसाइट पर साक्षात्कार पत्र यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विज्ञापन
Trending Videos
आयोग सचिव के अनुसार, साक्षात्कार के तृतीय चरण का आयोजन 19 से 28 मई 2025 तक निर्धारित किया गया है। इस साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन-पत्र की दो प्रतियां, साथ ही सभी प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित प्रस्तुत करनी होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन दस्तावेजों के बिना नहीं मिलेगा इंटरव्यू का मौका
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने इंटरव्यू प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए उम्मीदवारों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। आयोग के अनुसार, इंटरव्यू में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे। इनमें डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) की दो प्रिंटेड प्रतियां, हाल ही में खिंचवाया गया पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि) और सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी शामिल हैं।जिन अभ्यर्थियों ने अब तक DAF जमा नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और इंटरव्यू के समय उसे प्रस्तुत कर सकते हैं। दस्तावेजों की कोई भी कमी होने पर अभ्यर्थी को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे सभी जरूरी कागजातों की पहले से अच्छी तरह जांच कर लें।
अनुचित गतिविधियों से बचें: आयोग की चेतावनी
आरपीएससी ने अभ्यर्थियों को दलालों और बिचौलियों से सतर्क रहने की सख्त चेतावनी दी है। आयोग ने कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी या अन्य व्यक्ति अनुचित साधनों का प्रयोग करता है, तो उस पर आजीवन प्रतिबंध, 10 करोड़ रुपये तक जुर्माना और संपत्ति जब्ती जैसी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।यदि किसी भी गड़बड़ी या संदेहजनक गतिविधि की जानकारी हो, तो इसे कंट्रोल नंबर 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर तुरंत सूचित करें।