सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   JKSSB Recruitment 2026: 239 Vacancies for 10th Pass to Graduates, check details here

JKSSB Vacancy 2026: जेकेएसएसबी में निकलीं 239 पदों पर नौकरियां, 10वीं पास से लेकर डिग्रीधारक कर सकते हैं आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sat, 24 Jan 2026 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार

JKSSB Recruitment 2026: जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न विभागों में कुल 239 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 12वीं पास, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथियों के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

JKSSB Recruitment 2026: 239 Vacancies for 10th Pass to Graduates, check details here
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JKSSB Vacancy 2026: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा (HME) विभाग में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश कैडर के 239 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। यह भर्ती HME विभाग की ओर से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर की जा रही है।

Trending Videos


निर्धारित निवास प्रमाण पत्र, आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता को पूरा करने वाले पात्र उम्मीदवार JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश सरकार के मौजूदा नियमों और प्रावधानों के अनुसार की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है आवेदन की शर्तें?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का निवासी होना जरूरी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख से पहले जारी किया गया वैध निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी।

इस भर्ती में हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। 12वीं पास, डिप्लोमा और डिग्रीधारक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  • यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो “New Registration” या “Apply Online” पर क्लिक करें और अपनी बेसिक जानकारी भरकर अकाउंट बनाएं।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • उपलब्ध भर्ती अधिसूचियों में से Health & Medical Education (HME) Department - 239 Posts की अधिसूचना चुनें।
  • व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, संपर्क विवरण और अन्य जरूरी जानकारी फॉर्म में भरें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन करें।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
  • सभी जानकारी सही होने के बाद फॉर्म सबमिट करें और आवेदन की कॉपी/रसीद डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।

देखें आधिकारिक नोटिस

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed