JSSC ST Jobs: झारखंड में विशेष सहायक शिक्षक की बंपर भर्ती, डीएड-बीएड वाले करें आवेदन, सैलरी 25500 से 92300 तक
Jharkhand Special Teacher Recruitment: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य में विशेष सहायक शिक्षक के हजारों पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत डीएड और बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका दिया गया है। चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 92,300 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा।
विस्तार
Jharkhand Special Teacher Vacancy 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने विशेष सहायक शिक्षक के कुल 3451 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। यह भर्ती झारखंड इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रशिक्षित विशेष शिक्षा सहायक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के तहत की जाएगी। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 13 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आरक्षण का लाभ केवल झारखंड के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा, जबकि अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अनारक्षित (General) श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटरमीडिएट प्रशिक्षित विशेष सहायक शिक्षक के 2399 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही किसी भी श्रेणी की दिव्यांगता में विशेष शिक्षा में डीएड होना चाहिए। उम्मीदवार का भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से पंजीकरण तथा झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
स्नातक प्रशिक्षित विशेष सहायक शिक्षक के 1052 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक होना जरूरी है। इसके साथ ही विशेष शिक्षा में बीएड, भारतीय पुनर्वास परिषद से पंजीकरण तथा झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य रखा गया है। इस श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों को 29,200 से 92,300 रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये, झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 50 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।