{"_id":"6960bb31be13a987cf03224c","slug":"nit-warangal-recruitment-2026-apply-online-for-group-b-and-c-non-teaching-posts-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NIT Jobs 2026: एनआईटी में निकलीं ग्रुप-बी और सी की नौकरियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन; वेतन 1.12 लाख तक","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
NIT Jobs 2026: एनआईटी में निकलीं ग्रुप-बी और सी की नौकरियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन; वेतन 1.12 लाख तक
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Fri, 09 Jan 2026 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
NIT Recruitment 2026: एनआईटी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एनआईटी ग्रुप-बी और ग्रुप-सी भर्ती 2026 के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिनके लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा। पूरी जानकारी नीचे पढ़ सकते हैं।
NIT Warangal
- फोटो : https://www.nitw.ac.in/
विज्ञापन
विस्तार
NIT Warangal Recruitment 2026: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT वारंगल) ने वर्ष 2026 के लिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के तहत कुल 39 रिक्त पद भरे जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, एनआईटी वारंगल गैर-शिक्षण भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2026 से शुरू होगी और 8 फरवरी 2026 तक चलेगी। पात्र भारतीय नागरिक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Trending Videos
कौन कर सकता है आवेदन?
- अधीक्षक (Superintendent): इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्रथम श्रेणी में होनी चाहिए। इसके अलावा, यदि किसी उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री है, तो वह भी आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाना आना चाहिए, खासकर वर्ड और एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर की समझ होना जरूरी है।
- तकनीकी सहायक (Technical Assistant): तकनीकी सहायक पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में बीई, बीटेक या एमसीए प्रथम श्रेणी में होना चाहिए। इसके अलावा, संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी डिप्लोमा या विज्ञान विषय में प्रथम श्रेणी स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र हैं।
- कनिष्ठ और वरिष्ठ सहायक (Junior & Senior Assistant): इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही, टाइपिंग स्पीड कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है।
- तकनीशियन और वरिष्ठ तकनीशियन (Technician & Senior Technician): इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा में 60% अंक होने चाहिए। इसके अलावा, 12वीं में 50% अंक के साथ ITI कोर्स, या 10वीं में 60% अंक के साथ 2 साल का ITI कोर्स, या फिर इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 + जीएसटी शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 + जीएसटी निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
कितना मिलेगा वेतन?
| वेतन स्तर | वेतनमान | संबंधित पद |
|---|---|---|
| स्तर-6 | 35,400 - 1,12,400 | अधीक्षक, तकनीकी सहायक |
| स्तर-4 | 25,500 - 81,100 | सीनियर असिस्टेंट, सीनियर टेक्नीशियन |
| स्तर-3 | 21,700 - 69,100 | जूनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन |
आवेदन करने के स्टेप्स
- सबसे पहले एनआईटी वारंगल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- भर्ती सेक्शन में जाकर Non-Teaching Recruitment 2026 लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप नए उम्मीदवार हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें।
- अपनी शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत विवरण सही-सही दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाणपत्र आदि)।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।