सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   NPCIL Recruitment 2026: Apply for 114 Vacancies at Tarapur Atomic Power Station from Jan 15

NPCIL Recruitment: तारापुर परमाणु संयंत्र में 114 पदों पर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए मौका

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 10 Jan 2026 04:42 PM IST
विज्ञापन
सार

NPCIL Recruitment 2026: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 114 पदों के लिए 15 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। पात्रता मानदंड समेत सभी जरूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है।
 

NPCIL Recruitment 2026: Apply for 114 Vacancies at Tarapur Atomic Power Station from Jan 15
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NPCIL Recruitment 2026: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने वर्ष 2026 के लिए नई भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती महाराष्ट्र स्थित तारापुर एटॉमिक पावर स्टेशन में की जाएगी। एनपीसीआईएल ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल भारतीय नागरिकों से आमंत्रित किए जाएंगे। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें तकनीकी और प्रशासनिक दोनों तरह के पद शामिल हैं।

Trending Videos

10वीं पास से ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन

एनपीसीआईएल की इस भर्ती में पद के अनुसार 10वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी और स्नातक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले पदवार पात्रता शर्तें ध्यान से जांच लें।

 
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 15 जनवरी 2026 (सुबह 10 बजे से)
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 4 फरवरी 2026 (शाम 4 बजे तक)


निर्धारित समय के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

NPCIL Vacancy Details: पदों और योग्यता की जानकारी

इस भर्ती में जिन प्रमुख पदों पर नियुक्ति होगी, उनमें शामिल हैं:

 
  • साइंटिफिक असिस्टेंट
  • स्टाइपेंडियरी ट्रेनी
  • टेक्नीशियन
  • एक्स-रे टेक्नीशियन
  • असिस्टेंट ग्रेड-1


सबसे अधिक रिक्तियां स्टाइपेंडियरी ट्रेनी टेक्नीशियन पदों के लिए हैं। प्रशासनिक पद मानव संसाधन, वित्त एवं लेखा और सामग्री प्रबंधन विभागों में भी उपलब्ध हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

  • कुछ पदों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री आवश्यक है।
  • कुछ पदों पर 10वीं/12वीं + संबंधित ट्रेड में आईटीआई जरूरी है।
  • असिस्टेंट ग्रेड-1 पदों के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है।


प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (CBT)
  • तकनीकी पदों के लिए स्किल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट
  • कुछ पदों पर साक्षात्कार
  • अंतिम चयन सभी चरणों में प्रदर्शन और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी जानकारी

एनपीसीआईएल ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि, रिजल्ट और अन्य नोटिस सभी अपडेट केवल आधिकारिक करियर पोर्टल पर ही जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें।

आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी?

एनपीसीआईएल भर्ती के लिए आवेदन केवल एनपीसीआईएल के आधिकारिक करियर पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

  • सबसे पहले npcilcareers.co.in वेबसाइट पर जाएं।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें (ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आवश्यक)
  • व्यक्तिगत विवरण और शैक्षणिक योग्यता भरें।
  • पद की प्राथमिकता चुनें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • सभी जानकारी जांचकर आवेदन सबमिट करें।
  • आवेदन की कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed