सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   UPSSSC Releases City Slip for Stenographer Mains Exam, Test Scheduled on January 20

UPSSSC: आशुलिपिक मुख्य परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, देखें अपने शहर का नाम; 20 जनवरी होगा एग्जाम

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 11 Jan 2026 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार

UPSSSC Stenographer Exam City 2026: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर मेन्स परीक्षा 2026 के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। अभ्यर्थी अब अपने परीक्षा शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

UPSSSC Releases City Slip for Stenographer Mains Exam, Test Scheduled on January 20
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UPSSSC Stenographer Exam City: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आशुलिपिक मुख्य परीक्षा 2026 के लिए शहर सूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार अपनी सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार इसे डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और स्क्रीन पर दिखाया गया वेरिफिकेशन कोड दर्ज करेंगे।

Trending Videos


इस सिटी स्लिप की मदद से उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र और शहर की जानकारी आसानी से देख सकते हैं।

कितने पदों पर होगी भर्ती

आशुलिपिक के कुल 1,224 रिक्त पदों पर चयन के लिए यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर मेन्स परीक्षा 2024 का आयोजन 20 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी और राज्य के चार जिलों- आगरा, कानपुर नगर, लखनऊ और मेरठ में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


इस भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर पदों को भरने जा रहा है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का चयन आगे की प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस

  • उम्मीदवार सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड समय रहते डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।
  • एडमिट कार्ड पर दर्ज परीक्षा तिथि, समय और केंद्र का पता ध्यान से जांच लें।
  • परीक्षा केंद्र की लोकेशन पहले से देख लें, ताकि समय पर पहुंचा जा सके।
  • रिपोर्टिंग टाइम से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचना अनिवार्य है।
  • अपने साथ वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस आदि) जरूर रखें।
  • परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए केवल UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।
  • परीक्षा से एक दिन पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें और पर्याप्त आराम करें।

ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप

  • सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद ‘Important Announcements’ सेक्शन को खोजें।
  • यहां ‘आशुलिपिक (Stenographer) परीक्षा शहर सूचना’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सिटी स्लिप डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed