{"_id":"66f7c42a6963e94ed30f0bd1","slug":"railway-jobs-if-you-are-filling-the-rrb-ntpc-recruitment-form-then-take-these-precautions-2024-09-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Railway Jobs: भर रहे हैं रेलवे एनटीपीसी भर्ती का फॉर्म, तो जरूर रखें ये सावधानियां","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Railway Jobs: भर रहे हैं रेलवे एनटीपीसी भर्ती का फॉर्म, तो जरूर रखें ये सावधानियां
मुकेश श्रीवास्तव, करिअर काउंसलर
Published by: आकाश कुमार
Updated Sat, 28 Sep 2024 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार
RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे में 11,558 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ऐसे में नौकरी पक्की करने के लिए फॉर्म का सही से भरा जाना और उचित दिशा में तैयारी करना जरूरी है। आवेदन करते समय की गई एक भी गलती आपके सपने को चकनाचूर कर सकती है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Freepik

विस्तार
Railway Jobs: रेलवे में नौकरी करने का सपना संजोए छात्रों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म हो गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट और क्लर्क आदि पदों के लिए कुल 11,558 रिक्तियां जारी की हैं। अंडर-ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर और स्नातक स्तर के पदों के लिए अंतिम तिथि 13 अक्तूबर, 2024 निर्धारित है।
विज्ञापन
Trending Videos
आवेदन करते समय की गई एक भी गलती आपके सपने को चकनाचूर कर सकती है। ऐसे में फॉर्म भरते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए सभी जानकारियां सही-सही भरकर सफलतापूर्वक आवेदन कर लेने के बाद परीक्षा के लिए एक स्पष्ट रोडमैप बनाकर तैयारी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉर्म के लिए अनिवार्यता
यह केंद्र सरकार की नौकरी है। अतः आरक्षित वर्ग (एसी/एसटी/ओबीसी) का प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित एवं वैध तिथि का होना चाहिए। फॉर्म भरने से पहले अपना विजन टेस्ट (चश्मा या बिना चश्मा) अवश्य करा लें, क्योंकि स्टेशन मास्टर या गुड्स ट्रेन मैनेजर जैसे पदों के लिए दृश्यता एक अनिवार्य निर्धारित मानक है।
इसके बाद आधार-कार्ड, ईमेल एवं मोबाइल नंबर आदि विवरण भर कर वन टाईम रजिस्ट्रेशन के जरिये अकाउंट बना लें। इसके बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करें। फाइनल सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों की जांच अवश्य कर लें।
इसके बाद आधार-कार्ड, ईमेल एवं मोबाइल नंबर आदि विवरण भर कर वन टाईम रजिस्ट्रेशन के जरिये अकाउंट बना लें। इसके बाद संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करें। फाइनल सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों की जांच अवश्य कर लें।
चयन का आधार
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में (पदानुसार) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), टाइपिंग कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझें
नवीनतम आरआरबी एनटीपीसी पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझ लें, जिसमें सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि और तर्क जैसे विषय शामिल हैं। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होते हैं। सीबीटी एक और दो में क्रमशः 120 अंकों के लिए कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं। गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
मॉक टेस्ट और पिछले पेपर का अभ्यास करें
उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी एनटीपीसी मॉक टेस्ट का अभ्यास करने और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण विषयों और सूत्रों पर संक्षिप्त नोट्स तैयार कर नियमित रूप से इन नोट्स को दोहराना चाहिए। इससे आपको महत्वपूर्ण अवधारणाओं को बेहतर ढंग से याद रखने में मदद मिलेगी।
अध्ययन योजना
एक अध्ययन योजना बनाएं, जिसमें प्रत्येक विषय के लिए समय आवंटित हो। कमजोर विषयों को ज्यादा प्राथमिकता दें। साथ ही मजबूत विषयों के अभ्यास में निरंतरता बनाए रखें। सामान्य जागरूकता अनुभाग के लिए समसामयिक मामलों से अपडेट रहें।