सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RRB NTPC 2024 application form correction window opens for various posts, know here

RRB NTPC 2024: आरआरबी ने दिया आवेदन पत्र में सुधार का मौका, जानें किन फील्ड में किया जा सकेगा बदलाव

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा झा Updated Wed, 30 Oct 2024 11:22 AM IST
विज्ञापन
सार

RRB NTPC 2024: आरआरबी ने एनटीपीसी स्नातक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो खोल दी है। इन पदों पर आवेदन पत्र में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 6 नवंबर तक का समय दिया गया है।

RRB NTPC 2024 application form correction window opens for various posts, know here
आरआरबी एनटीपीसी 2024
loader

विस्तार
Follow Us

RRB NTPC 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आज 30 अक्तूबर से गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) स्नातक पदों के आवेदन पत्र में सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार आज से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने आरआरबी एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in के माध्यम से इसे संपादित कर सकते हैं। रेलवे आरआरबी एनटीपीसी 2024 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि से लॉगिन करना होगा। आवेदन पत्र को संपादित करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर निर्धारित की गई है।
विज्ञापन
Trending Videos

बता दें कि भर्ती अभियान में कुल 11,558 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से 3,445 पद स्नातक स्तर के पदों के लिए आरक्षित हैं, जिनमें जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क और कमर्शियल सह टिकट क्लर्क आदि पद हैं। शेष 8,113 रिक्तियां स्नातक स्तर के पदों के लिए आवंटित की गई हैं, जिनमें मालगाड़ी प्रबंधक, मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर फॉर्म में सभी फील्ड को संपादित कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी 2024 आवेदन पत्र में प्रत्येक परिवर्तन के लिए 250 रुपये का संशोधन शुल्क जमा करना होगा। "ऑनलाइन आवेदन के अंतिम रूप से जमा होने के बाद, यदि कोई उम्मीदवार 'खाता बनाएं फॉर्म (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित) और चुने गए आरआरबी में भरे गए विवरण को छोड़कर किसी भी विवरण को संशोधित, बदलना या सही करना चाहता है, तो वह प्रत्येक अवसर के लिए 250 रुपये (गैर-वापसी योग्य) का संशोधन शुल्क देकर ऐसा कर सकता है।"

श्रेणी अपडेट के लिए शुल्क

यदि कोई अभ्यर्थी अपनी सामुदायिक श्रेणी को अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) से अनारक्षित (यूआर), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में परिवर्तित करता है, तो उन्हें संशोधन शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क में अंतर की राशि, जो 250 रुपये है, का भुगतान करना होगा।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन पत्र में सुधार

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं। 
  2. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध आवेदन सुधार लिंक पर क्लिक करें। 
  3. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  4. सबमिट पर क्लिक करें।
  5. फॉर्म अभ्यर्थी की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  6. आवश्यक परिवर्तन करें।
  7. आवश्यक शुल्क का भुगतान करें। 
  8. अंत में सबमिट पर क्लिक करें।
  9. पुष्टिकरण पृष्ठ को सेव करें। 
  10. अभ्यर्थी भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed