{"_id":"67610c3eb76e14d76a0077aa","slug":"rrb-ntpc-exam-dates-2024-to-be-announced-check-vacancy-details-here-2024-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RRB NTPC Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द जारी करेगा एनटीपीसी परीक्षा की तिथियां, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
RRB NTPC Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द जारी करेगा एनटीपीसी परीक्षा की तिथियां, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Tue, 17 Dec 2024 11:00 AM IST
विज्ञापन
सार
RRB NTPC Exam Date 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि की घोषणा करने की उम्मीद है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती का उद्देश्य स्नातक और पूर्वस्नातक स्तरीय के पदों को भरना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी परीक्षा की तैयारी जल्दी शुरू कर दें, क्योंकि ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है।

RRB NTPC Exam Date 2024
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक

विस्तार
RRB NTPC Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथियां 2024 जारी करेगा। यूजी, ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम सभी पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर देखा जा सकता है जिसके तहत उन्होंने आवेदन किया है। स्नातक स्तर के पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 सितंबर को शुरू हुई और 13 अक्तूबर, 2024 को समाप्त हुई। पूर्वस्नातक स्तरीय पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर को शुरू हुई और 20 अक्तूबर, 2024 को समाप्त हुई।
विज्ञापन
Trending Videos
परीक्षा की तिथियां अगले दिन घोषित होने की उम्मीद है। शहर की सूचना पर्ची तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि भी उसी नोटिस में शामिल की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के तहत 11558 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनमें से 8,113 पद स्नातक स्तर के और 3,445 पद पूर्वस्नातक स्तरीय के हैं। यूजी और ग्रेजुएट स्तर के पदों के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), जिसके बाद जहां भी लागू हो, कंप्यूटर आधारित टाइपिंग कौशल परीक्षा (TST)।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिक्ति विवरण
पूर्वस्नातक स्तरीय के लिए रिक्तियां- कमर्शियल सह टिकट क्लर्क: 2,022 रिक्तियां
- लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट: 361 रिक्तियां
- जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 रिक्तियां
- ट्रेन क्लर्क: 72 रिक्तियां
स्नातक स्तर के लिए रिक्तियां
- मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: 1,736 रिक्तियां
- स्टेशन मास्टर: 994 रिक्तियां
- मालगाड़ी प्रबंधक: 3,144 रिक्तियां
- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट: 1,507 रिक्तियां
- वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट: 732 रिक्तियां
कब आएगा एडमिट कार्ड
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से 4 दिन पहले आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट @https://indianrailways.gov.in पर जारी किया जाएगा। इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और स्थान जैसी जानकारी शामिल है। उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके इसे डाउनलोड करना होगा और इसे एक वैध फोटो आईडी के साथ परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।
इन बातों का रखें ख्याल
उम्मीदवार ध्यान दें, मोबाइल फोन, दांत, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर, कलाई घड़ी या कोई अन्य संचार उपकरण या पेन/पेंसिल, पर्स/पर्स, बेल्ट, जूते और धातु के वस्त्र जैसे आभूषण आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा हॉल के अंदर सख्ती से ले जाने की अनुमति नहीं है।